बालोद : रेलवे मेंटनेंस के नाम पर कभी रेल गाड़ियों को रद्द करती है, तो कभी रूट डायवर्ट करके अपना काम निकालती है.इस बात की जानकारी रेलवे कुछ समय पहले जनता तक किसी ना किसी माध्यम से जरुर पहुंचाती है.लेकिन बालोद में रेलवे स्टाफ ने बिना किसी पूर्व सूचना के व्यस्ततम रेलवे फाटक में काम शुरु कर दिया. जिसके कारण फाटक को काम समाप्त होने तक बंद रखा जाएगा. अब इस बात से रोजाना इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. Rail gate closed without notice in Balod
![बालोद में बिना सूचना के रेल फाटक बंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bld-01-fatak-av-cg10028_05122022080902_0512f_1670207942_279.jpeg)
स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान : स्कूली बच्चे सुबह से ही परेशान है. यह मार्ग पूरे शहर को आसपास के ग्रामीण अंचलों से जोड़ता है और राजनांदगांव जिले को भी बालोद से जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग है. बच्चे स्कूल के लिए निकले लेकिन फाटक बंद होने के कारण जान जोखिम में डालकर पटरी को अपने सायकिल समेत पार करने को मजबूर हैं .लेकिन यहां पर दुपहिया वाहन वालों को जानकारी के अभाव में वापस आकर रास्ता बदलकर ट्रैक पार करना पड़ रहा है.
कब से बंद है फाटक : आपको बता दें की सुबह 5 बजे से बिना किसी पूर्व सूचना के यह रेलवे फाटक बंद है. यहां पर सुधार कार्य किया जा रहा है. अगर सूचना रहती तो लोग स्वयं ही अपना रास्ता बदल लेते. रेलवे के कर्मचारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक यहां पर सुधार कार्य चलेगा. जिसके कारण फाटक बंद रहेगा.
![बालोद में बिना सूचना के रेल फाटक बंद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bld-01-fatak-av-cg10028_05122022080902_0512f_1670207942_360.jpeg)
ये भी पढ़ें- बालोद के एक गांव ने कर ली है शराबबंदी
ओव्हरब्रिज की हो रही है मांग : आपको बता दें की यहां पर पूरे नगर वासी काफी लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक यहां पर कोई पुख्ता रूप से निर्माण की पुष्टि नहीं हुई है. अक्सर लोगों को यहां पर घंटों जाम में फंसना पड़ता है. यह राजनादगांव बालोद का मुख्य मार्ग है.Balod latest news