बालोद : पब्लिक ट्रांसपोर्ट में काम कर अपना जीवन यापन करने वाले कर्मचारियों ने लॉकडाउन के दौरान शासन से निर्वहन भत्ता की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि वे सब निजी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ड्राइवर, कंडक्टर और चेकर आदि का कार्य करते हैं. पर अब कोरोना संक्रमण के कारण ट्रांसपोर्ट बंद है, ऐसे में सरकार को उनकी ओर ध्यान देना चाहिए. मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही मुख्यमंत्री, राज्यपाल और मुख्य सचिव को स्पीड पोस्ट से सभी ने पत्र भी भेजा.
बालोद में निजी ट्रांसपोर्ट के माध्यम से कार्य करने वाले लोगों की संख्या लगभग 50 है. ये सब अभी बेरोजगार हो गए हैं और जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही हैं. ऐसे में अब सरकार से वे मदद कि गुहार लगा रहे हैं.
शासन-प्रशासन से मदद की गुहार
निजी बस कंपनियों में काम करने वाले इन लोगों ने बताया कि वे सरकार के साथ सदैव कदम मिलाकर चलते हैं, चाहे चुनाव हो या फिर अन्य कोई कार्य. ऐसे में जब हमारे ऊपर संकट की घड़ी है तो शासन-प्रशासन को हमारी मदद करना चाहिए.