ETV Bharat / state

बलौदा बाजार: अंडे पर उबाल, सड़क से लेकर सदन तक बवाल - धर्म गुरु प्रकाशमुनि

छत्तीसगढ़ के स्कूलों में बच्चों को मध्यान्ह भोजन में अंडा परोसे जाने पर कबीर पंथ ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला, जिसमें हजारों कबीर पंथ के समर्थक शामिल हुए. उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

कबीर पंथ के लोगों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 8:50 AM IST

Updated : Jul 17, 2019, 5:50 PM IST

बलौदा बाजार: प्रदेश में इन दिनों बच्चों के मध्याह्नभोजन (मिड-डे-मील) में अंडा दिए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. गलियों से लेकर सड़कों तक, सड़कों से निकलकर अब विधानसभा में भी सरकार के खिलाफ खासा विरोध देखने को मिला. इसी कड़ी में मंगलवार को दामाखेड़ा के कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाशमुनि ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग पर चक्काजाम किया था.

वीडियो

मिड-डे-मील में अंडे दिए जाने को लेकर प्रकाशमुनि का कहना है कि सरकार जब तक इस फैसले को वापस नहीं लेती तब तक वे विरोध करते रहेंगे. उनका कहना है कि सरकार विद्या के मंदिर में अंडे नहीं परोस सकती है. स्कूल ज्ञान का मंदिर है, लेकिन इस पवित्र मंदिर में मांसाहार परोसा जा रहा है.

सरकार ने योजना को घुमा फिराकर लागू किया
इसी के साथ प्रकाशमुनि ने कहा कि मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल के निवास स्थान भिलाई में इस विषय पर चर्चा हुई. जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायक दल की बैठक बुलाकर कल तक आदेश जारी किया जाएगा, लेकिन सरकार ने योजना को घुमा फिराकर लागू कर दिया. अब ऐसे में सरकार जब तक हमारी मांग नहीं मानती तब तक हम सड़क पर डटे रहेंगे.

चक्काजाम में फंसी एम्बुलेंस
सरकार के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों लोगों की वजह से चक्काजाम हो गया, जिससे एक मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस को इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद कबीर पंथ के अनुयायियों ने एम्बुलेंस को रास्ता दिया.

सरकार का निर्णय सही नहीं
वहीं कबीरपंथियों द्वारा दामाखेड़ा में चक्काजाम कर रहे विरोध प्रदर्शन को भाटापारा के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सरकार के निर्णय को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का निर्णय सही नहीं है. साथ ही शर्मा ने कहा कि जब तक कबीर पंथ का धरना चलेगा, वे धरने में अपनी सहभागिता देंगे.

बलौदा बाजार: प्रदेश में इन दिनों बच्चों के मध्याह्नभोजन (मिड-डे-मील) में अंडा दिए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. गलियों से लेकर सड़कों तक, सड़कों से निकलकर अब विधानसभा में भी सरकार के खिलाफ खासा विरोध देखने को मिला. इसी कड़ी में मंगलवार को दामाखेड़ा के कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाशमुनि ने सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर रायपुर-बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग पर चक्काजाम किया था.

वीडियो

मिड-डे-मील में अंडे दिए जाने को लेकर प्रकाशमुनि का कहना है कि सरकार जब तक इस फैसले को वापस नहीं लेती तब तक वे विरोध करते रहेंगे. उनका कहना है कि सरकार विद्या के मंदिर में अंडे नहीं परोस सकती है. स्कूल ज्ञान का मंदिर है, लेकिन इस पवित्र मंदिर में मांसाहार परोसा जा रहा है.

सरकार ने योजना को घुमा फिराकर लागू किया
इसी के साथ प्रकाशमुनि ने कहा कि मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल के निवास स्थान भिलाई में इस विषय पर चर्चा हुई. जिसमें उन्होंने कहा था कि विधायक दल की बैठक बुलाकर कल तक आदेश जारी किया जाएगा, लेकिन सरकार ने योजना को घुमा फिराकर लागू कर दिया. अब ऐसे में सरकार जब तक हमारी मांग नहीं मानती तब तक हम सड़क पर डटे रहेंगे.

चक्काजाम में फंसी एम्बुलेंस
सरकार के विरोध में सड़क पर उतरे हजारों लोगों की वजह से चक्काजाम हो गया, जिससे एक मरीज को लेकर जा रही एम्बुलेंस को इंतजार करना पड़ा, जिसके बाद कबीर पंथ के अनुयायियों ने एम्बुलेंस को रास्ता दिया.

सरकार का निर्णय सही नहीं
वहीं कबीरपंथियों द्वारा दामाखेड़ा में चक्काजाम कर रहे विरोध प्रदर्शन को भाटापारा के भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने सरकार के निर्णय को गलत बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार का निर्णय सही नहीं है. साथ ही शर्मा ने कहा कि जब तक कबीर पंथ का धरना चलेगा, वे धरने में अपनी सहभागिता देंगे.

Intro:बलौदा बाजार जिले दामाखेड़ा में कबीर पंथ के धर्म गुरु प्रकाश मुनि ने मध्यान भोजन में अंडा दिए जाने को विरोध में अनुयायी केनसाथ रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय मार्ग पर चक्का जाम किया है।।





Body:प्रकाशमुनि का कहना है कि सरकार जब तक इस फैसले को वापस नही लेती तब तक वे सड़क पर बैठे रहेंगे।।

उनका कहना है कि सरकार विधा के मंदिर में अंडे नही परोसे।
क्योंकि बहु जिला कबीरधाम में लागू हुआ है 12 सोना शुरू हो गया है भाई तो हम सभी लोग को शुद्ध शाकाहारी हैं मेरा सरकार से बस इतना निवेदन था अपने कार्यकर्ताओं से अपने गांव में संग्रहालय ग्राम पंचायत के द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शाला विकास समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा और गांव में जो भी लोग अपने बच्चे को अंडा खिलाना चाहते है। उनके घर पर अंडा भेजवा दीजिए वे अंडा बना कर अपने बच्चे को खिला देंगे लेकिन स्कूल ओर आंगनबाड़ी में जहा अन्य शाकाहारी बच्चे आते हैं उनके लिए वहा अंडा नही परोसा जाए।।
वह ज्ञान का मंदिर है इसलिए वहां मांसाहार ना हो।।

लेकिन इस मांग को सरकार टालमटाल कर रही है । वही आज आदेश आया उसी को सरकार घुमा फिराकर आदेस फिरसे लागू कर दिया है।।

जब तक स्पषट आदेश नही आता कि आंगनबाड़ी ओर स्कूल में अंडा वितरीत नही किया जाएगा तब तक कबीर पंथी धरने पर बैठे रहेंगे।।




Conclusion:वही भूपेश बघेल को उन्होंने बघवा शेर और बालासाहेब से तुलना की थी लेकिन इस निर्यण को किस रूप में देखते है।।



उनका कहना था कि ये निर्णय कैसे लिया जा रहा वे नही मान रहे है ये समझ नही आ रहा।
कल मैन उनके निवास स्थान भिलाई 3 जाकर इस विषय पर चर्चा की उन्होने कहा था ये अच्छी बात है ओर विधायक दल की बैठक बुलाकर कल तक आदेश जारी करने की बात कही थी।। वही आज जो सरकार ने जारी किया उसमे ऐसा कुछ नही है।। आदेश को घुमा फिराकर लागू कर दिया है।

प्रकाशमुनि ने कहा जब तक सरकार अपना निर्णय वापस नही लेती तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे।। बुधवार सुबह को होने वाले आंदोलन को मंगलवार रात्रि को ही शुरू कर दिया है।।


वही प्रदेश भर से कबीरपंथि आंदोलन में शामिल होने पहुच रहे हैं।।
वही चक्का जाम हटवाने मौके पर बलौदा बाजार केलेक्टर कार्तिकेय गोयाल ओर एस पी नीथू कमल साथ ही अन्य अधिकारी पहुचे लेकिन कबीरपंथि अपनी मांग पर अड़े हुए है।।



one to one
Last Updated : Jul 17, 2019, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.