बालोद: पहले चरण का मतदान जैसे जैसे करीब आता जा रहा है वैसे वैसे चुनावी पारा आसमान पर चढ़ता जा रहा है. बालोद की तीनों विधानसभा सीटों पर हाथ का साथ दिलाने के लिए कांग्रेस जी जान से जुटी है. 6 नवंबर को खुद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जुंगेरा से तीनों विधानसभा सीटों को साधने के लिए पहुंच रही हैं. प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश हाई है वहीं दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है.
मिलेगा हाथ का साथ: बालोद की तीन विधानसभा सीटों संजारी बालोद, डौंडीलोहारा और गुंडरदेही सीट पर 17 नवंबर को मतदान होना है. कांग्रेस का फोकस इन तीनों सीटों पर खास तौर से है...कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले इन तीनों सीटों पर जीत में कोई चूक नहीं हो इसके लिए पार्टी ने खास रणनीति भी बनाई है. इसी रणनीति के तहत जहां तीन सीटों में से दो सीटों पर कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार उतारे हैं वहीं इन सीटों पर प्रचार के लिए खुद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी आने वाली हैं. प्रियंका गांधी को दौरे को सफल बनाने के लिए खुद मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार राजेश तिवारी मैदान में उतर चुके हैं.
हाथ को मिलेगा योजनाओं का साथ: कांग्रेस का कहना है कि खुद प्रियंका गांधी ने जब कह दिया है कि लड़की हूं लड़ सकती है तो ऐसे में तीन में दो सीटों पर महिलाओं को टिकट देना तो बनता ही था. मैदान में सियासी मोर्चाबंदी करने निकले सीएम के सलाकार राजेश तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की योजनाओं का लाभ और जनता के हित में चल रही राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा फायदा कांग्रेस को मिलेगा. हमारी कोशिश है कि प्रियंका गांधी की रैली में ज्यादा से ज्यादा महिलाएं शामिल हों, आयोजन को भव्य और बड़ा बनाने की हर संभव कोशिश भी की जा रही है.
बीजेपी है बेदम हम दिखाएंगे दम: प्रियंका गांधी की 6 तारीख को होने वाली रैली को लेकर कांग्रेस जहां उत्साहित है और 75 पार के नारे को बुलंद कर रही है वहीं बीजेपी को हारा हुआ खिलाड़ी भी बताने से नहीं चूक रही है. बालोद में मैदान संभाले मुख्यमंत्री के सलाहकार राजेश तिवारी ने तंज कसते हुए कहा कि रमन सिंह और बीजेपी दोनों की स्थिति खराब है. जनता ने हमारा पांच साल का पिछला रिकार्ड देख लिया है. हम फिर से जीतने वाले हैं.
अभी तो पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान हुआ भी नहीं और कांग्रेस ने ये दावा करना शुरू कर दिया है कि वो 75 पार के नारे को हर हाल में पूरा करेगी. ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि जिस बीजेपी को कांग्रेस बेदम पार्टी बता रही है वो कितना जोर मैदान में लगाती है, क्योंकि फैसला तो जनता को करना है क्योंकि जनता ही लोकतंत्र में जनार्दन है.