बालोद: छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोले जाने को लेकर मचा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब दुकान खोले जाने को लेकर बीजेपी कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है. पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर छत्तीसगढ़ में शराब दुकान खोले जाने का विरोध किया है.
अपने वादे से मुकर गई भूपेश सरकार, लोगों को बना रही शराबी: धरमलाल कौशिक
प्रेम प्रकाश पांडे ने छत्तीसगढ़ सरकार को तीखे लहजे में सवाल करते हुए कहा कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई थी कि अचानक शराब की दुकानों को लॉकडाउन के बीच खोलना पड़ा. उन्होंने कहा कि गंगाजल को हाथ में लेकर शराबबंदी की कसम खाने वाली कांग्रेसी सरकार आज अपने वादे से मुकर रही है. कांग्रेस सरकार शराब दुकानों को खोलकर जनता को खतरे में डाल रही है.
सूरजपुर: शराब दुकान खोलने का बीजेपी महिला मंडल ने किया विरोध
'केंद्र सरकार ने शराब दुकान खोलने की नहीं दी अनुमति'
प्रेम प्रकाश पांडे यहीं नहीं ठहरे उन्होंने कहा कि वर्तमान में जब भूपेश बघेल की सरकार पर आरोप लग रहे हैं, तो वह कह रहे हैं कि केंद्र सरकार की अनुमति के बाद शराब की दुकानें खोली गई है, लेकिन यह सरासर झूठ है. पांडे ने कहा कि सरकार की मंशा शराबबंदी करने की नहीं है, इसलिए ऐसा कर रही है.
शराब बेचकर कांग्रेस सरकार दे रही कोरोना संक्रमण को बढ़ावा : ननकीराम कंवर
शराब बिक्री पर रमन का फूटा गुस्सा, बोले- '40 दिन की तपस्या भंग हो गई'
लॉकडाउन के बाद आंदोलन करने की चेतावनी
बता दें कि पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सरकार के शराब नीति का विरोध किया. वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में बीजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद इस विषय पर आंदोलन किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह कहा कि अभी मीडिया के माध्यम से हम जनता तक सरकार का चेहरा उजागर करना चाह रहे हैं.