ETV Bharat / state

Balod : गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव,नहीं है कोई ट्रेवल हिस्ट्री

बालोद में भी अब कोविड पांव पसारने लगा है. ताजा मामले में एक गर्भवती महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर चला गया है. Balod corona cases

Balod corona cases
बालोद में गर्भवती महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:26 PM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. इसका असर बालोद जिले में भी देखने को मिला. गुरुर ब्लॉक के ग्राम पेंडरवानी में गर्भवती महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है. जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि, ना तो महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और ना ही महिला के घर पर किसी को कोविड हुआ है.इस तरह के केस ने स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े कर दिए हैं.


पूरे परिवार की रखी जा रही निगरानी : विकासखंड गुरुर के चिकित्सा अधिकारी घनाराम रावटे ने इस बारे में बताया कि '' महिला गर्भवती है और उसे सर्दी खांसी की शिकायत हुई थी. महिला जिला अस्पताल में रेगुलर जांच के लिए आई थी. इसी दौरान उसका टेस्ट किया गया.जिसमें महिला कोविड पॉजिटिव निकली. इसके बाद से महिला के पूरे परिवार को निगरानी में रखकर महिला को होम आइसोलेट किया गया है.''


महिला का रखा जा रहा विशेष ध्यान : डॉक्टर के मुताबिक ''महिला गर्भवती है और उसके पेट में 7 माह का बच्चा पल रहा है. इसे देखते हुए विशेष निगरानी रखी गई है ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें. हालांकि उनकी स्थिति सामान्य हैं. सर्दी खांसी के कारण उसे जांच के लिए ले जाया गया था. महिला गर्भवती है. इसलिए हेवी डोज दवाई का कोई भी गलत प्रभाव ना हो, इन सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है.''

ये भी पढ़ें- जानिए कहां छत्तीसगढ़ में हुआ कोरोना विस्फोट


परिवार वालों की भी होगी जांच : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में परिवार वालों की भी जांच की जाएगी. फिलहाल उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. तीन-चार दिन बाद सभी की जांच की जाएगी. यदि सब सामान्य रहा तो सबको आइसोलेशन से बाहर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि, हम सामान्य सर्दी खांसी की भी जांच करते हैं. ताकि जिले में किसी तरह की कोई विकट स्थिति ना बनें.

बालोद : छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं. इसका असर बालोद जिले में भी देखने को मिला. गुरुर ब्लॉक के ग्राम पेंडरवानी में गर्भवती महिला कोविड पॉजिटिव पाई गई है. जिसे होम आइसोलेशन में रखा गया है. सबसे बड़ी बात ये है कि, ना तो महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री है और ना ही महिला के घर पर किसी को कोविड हुआ है.इस तरह के केस ने स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े कर दिए हैं.


पूरे परिवार की रखी जा रही निगरानी : विकासखंड गुरुर के चिकित्सा अधिकारी घनाराम रावटे ने इस बारे में बताया कि '' महिला गर्भवती है और उसे सर्दी खांसी की शिकायत हुई थी. महिला जिला अस्पताल में रेगुलर जांच के लिए आई थी. इसी दौरान उसका टेस्ट किया गया.जिसमें महिला कोविड पॉजिटिव निकली. इसके बाद से महिला के पूरे परिवार को निगरानी में रखकर महिला को होम आइसोलेट किया गया है.''


महिला का रखा जा रहा विशेष ध्यान : डॉक्टर के मुताबिक ''महिला गर्भवती है और उसके पेट में 7 माह का बच्चा पल रहा है. इसे देखते हुए विशेष निगरानी रखी गई है ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें. हालांकि उनकी स्थिति सामान्य हैं. सर्दी खांसी के कारण उसे जांच के लिए ले जाया गया था. महिला गर्भवती है. इसलिए हेवी डोज दवाई का कोई भी गलत प्रभाव ना हो, इन सभी बातों का ध्यान रखा जा रहा है.''

ये भी पढ़ें- जानिए कहां छत्तीसगढ़ में हुआ कोरोना विस्फोट


परिवार वालों की भी होगी जांच : स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में परिवार वालों की भी जांच की जाएगी. फिलहाल उन्हें होम आइसोलेट कर दिया गया है. तीन-चार दिन बाद सभी की जांच की जाएगी. यदि सब सामान्य रहा तो सबको आइसोलेशन से बाहर किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आगे बताया कि, हम सामान्य सर्दी खांसी की भी जांच करते हैं. ताकि जिले में किसी तरह की कोई विकट स्थिति ना बनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.