बालोद: कोरोना वायरस संक्रमण का दर्द अभी खत्म भी नहीं हुआ है कि बर्ड फ्लू के अफवाहों से बाजार गर्म हो गया है. 3 दिनों से बालोद जिले में अफवाह के कारण पोल्ट्री के व्यवसाय पर तगड़ा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में पोल्ट्री व्यवसायियों ने नगर के कुर्मी भवन में बैठक रखी थी. बैठक के दैरान चर्चा हुई कि प्रशासन ने किसी तरह की बर्ड फ्लू के संदर्भ में पुष्टि नहीं की है. लोगों के उड़ाए जा रहे अफवाह के कारण पोल्ट्री व्यवसाय पूरी तरह ठप पड़ने की ओर अग्रसर है.
पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक! 2 दिन में बालोद में कुल 13 कौओं की मौत
पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख ने ईटीवी भारत को बताया कि अभी तक प्रशासनिक पुष्टि बर्ड फ्लू के संदर्भ में नहीं हुई है. हम लगातार पशुपालन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में हैं. कौवों की मृत्यु हुई है, लेकिन उसके और कई कारण हो सकते हैं. हम बर्ड फ्लू की बात से इंकार भी नहीं करते, लेकिन जिस तरह पुष्टि ना होने के बावजूद भी बर्ड फ्लू का खौफ फैला हुआ है. उससे हमारे पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े भाइयों की स्थिति बेहद खराब होने वाली है.
नए इन्वेस्टमेंट को लेकर चिंता
पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े जाफर तिगाला और खिलेंद्र साहू ईश्वर चंद्राकर देवेंद्र देशमुख ने बताया कि अभी नए इन्वेस्टमेंट को लेकर भी हमें चिंता होने लगी है. हम अभी 15 दिनों तक नए चूजे नहीं डाल रहे हैं, क्योंकि यदि फ्लू की पुष्टि होती है तो हम सब को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. हम सब को भी लोगों की और अपने व्यापार की चिंता है.