बालोद : बस्तर में भाजपा नेताओं की सिलसिलेवार हत्या के मामले में अब राजनीति तेज हो गई है.भाजपा ने इसे सुनियोजित तरीके से की गई साजिश बताया है. जिसमें भाजपा के ही नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि '' क्या हम सुरक्षा के लिए भी केंद्र सरकार पर निर्भर हैं . हम यहां छत्तीसगढ़ में निवास करते हैं और यहां की कांग्रेस सरकार अपनी हर नाकामी को केंद्र सरकार पर मढ़ देती है. तो क्या हम सुरक्षा के लिए भी केंद्र सरकार के ऊपर निर्भर हैं. मोदी जी तो हमें इतना कुछ दे रहे हैं अब यहां की सरकार की जिम्मेदारी है कि प्रदेश वासियों और राजनीति से जुड़े व्यक्तियों की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी उठाएं.''
कांग्रेस सरकार में नृशंस हत्याएं का आरोप : पवन साहू ने आरोप लगाते हुए कहा कि '' छत्तीसगढ़ में अपनी पराजय सुनिश्चित देखकर कांग्रेस पार्टी भाजपा कार्यकर्ताओं की टारगेट किलिंग के षड्यंत्र पर उतर आई है. भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशासन के राजनीतिकरण के जरिए मौत के घाट उतारा जा रहा है. यह कोई इत्तेफाक नहीं है. सोची समझी सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. हाल ही में पिछले 30 दिनों में भाजपा के 4 जुझारू संकल्पशील कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है.यह सीधे तौर पर राजनीतिक हत्या है और कांग्रेस की सरकार के संरक्षण में इस तरह की नृशंस हत्याएं हो रही हैं और कांग्रेस मौन है. कांग्रेस यह समझ चुकी है कि अब वह सत्ता से बाहर हो रही है तो पैर उखड़ते देख कांग्रेस के हाथ फूल गए हैं. वह बस्तर में चुनाव जीतने के लिए रक्तपात का सहारा ले रही है.''
ये भी पढ़ें- बस्तर में हो रही हत्याएं लॉ एंड ऑर्डर का विषय-टीएस सिंहदेव
भाजपा कार्यकर्ता किसे से नहीं डरता : किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि '' किसानों के मुद्दे को लेकर हम जनता के बीच जा रहे हैं और हमारा प्रदेश का कोई भी कार्यकर्ता अपने कार्य कुशलता को लेकर अधिक रहेगा. यह हत्याएं हम और हमारे कार्यकर्ताओं के हौसले नहीं गिरा सकती है. इसके लिए हम लगातार मेहनत कर रहे हैं और सरकार को उखाड़ कर फेंकने का दम हमारे भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता रखता है.''