जिम के उद्घाटन के दौरान आईजी रतनलाल डांगी ने खुद जिम में मेहनत की और जवानों को बताया कि, फिट रहने पर ही वो मुस्तैदी से काम कर सकते हैं.
पुलिस के जवान और अधिकारी लगातार रात दिन कार्य करते हैं और अपनी सेहत का ख्याल नहीं रख पाते हैं जिस वजह से अक्सर उन्हें तनाव महसूस होता है और इसी तनाव को दूर करने और शरीर को फिट रखने के लिए रोज अगर यहां पर पुलिस के आला अधिकारी और जवान आकर प्रैक्टिस करें तो उनकी सेहत भी अच्छी रहेगी और यही वजह है कि छत्तीसगढ़ के हर जिले में पुलिस विभाग द्वारा जवानों और अधिकारियों के लिए पुलिस जिम बनाया गया है'.
इस दौरान सभी पुलिस अधिकारियों ने जिम में प्रैक्टिस की. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, डीएसपी अनुराग झा, पीसी श्रीवास्तव और दिनेश सिन्हा सहित तमाम पुलिस के अधिकारी और जवान मौजूद रहे.