बालोद: नवरात्र को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं. मंदिरों के पास ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. विसर्जन को देखते हुए नदियों के किनारे गोताखोरों की टीम की तैनाती भी की गई है.
नवरात्र में सभी मंदिरों में भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. यातायात व्यवस्था को देखते हुए सभी मंदिरों के पास पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है. नदियों और नहरों के पास हादसे की आशंका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने गोताखोरों की टीम को तैनात किया है.
जिले में नवरात्र के पर्व पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. गंगा मंदिर, मासिया देवी मंदिर और बंजारी माता मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. मंदिर से कुछ ही दूर पर पार्किंग का इंतजाम भी किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी आर पोर्ते ने लोगों से खुले वाहनों पर दर्शन के लिए न जाने की अपील की है.