बालोद: जिले के लोहारा नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक-6 के नाली का विवाद गरमाता जा रहा है. नाली विवाद को लेकर वार्ड क्रमांक- 4 के निवासियों ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर दिया. वार्डवासी पिछले कुछ दिनों से नाली को जाम किए जाने को लेकर काफी नाराज हैं. साथ ही जिम्मेदार लोगों पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं. मामले में CMO मनीष गायकवाड़ ,उपअभियंता राजेश पाथर और कांग्रेस नेता गोपी नारायण साहू वार्डवासियों की समस्या का समाधान निकालने के लिए SDM के पास पहुंचे हुए हैं.
लोहारा नगर के ओसवाल भवन के पास नाली जाम करने और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा कोई स्थाई समाधान नहीं निकालने को लेकर ग्रामीण काफी नाराज हैं. ग्रामीण लगातार पानी की निकासी की मांग कर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार लोग किसी तरह का ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें: कांकेर: 4 महीने से नहीं बनी नाली, सड़क पर उतरकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
वार्डवासियों का कहना है कि शहर में पानी जमा होने के कारण आस-पास के एरिया में पूरा बदबू फैल गया है. इतना ही नहीं इसकी वजह से बोर के पीने का पानी भी दूषित होने लगा है, जिससे नाराज लोग वार्ड क्रमांक- 4 के नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और नगर पंचायत CMO और अध्यक्ष के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की. वार्डवासी पंचायत कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठे हुए हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनके समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक वे घर नहीं लौटेंगे और वहीं लगातार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.