ETV Bharat / state

सिर्फ तस्वीर: जो रास्ता दृष्टिबाधित को याद था, वहां कांटे पड़े थे, लेकिन वो खुश था - Corona virus in Balod

लॉकडाउन के दौरान कई गांव की सीमाएं लोगों द्वारा सील कर दी गई है. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसी ही परेशानी आई दृष्टिबाधित चंद्रिका प्रसाद के सामने.

लॉकडाउन में गांव की सीमाएं सील
लॉकडाउन में गांव की सीमाएं सील
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 2:31 PM IST

Updated : Apr 6, 2020, 3:31 PM IST

बालोद: कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान जिले में कुछ गांव में लोगों ने अपने ग्राम की सीमाओं को बंद कर दिया. छत्तीसगढ़ में खास तौर पर ग्रामीणों ने अपने गांव की सीमाएं बाहरी लोगों के लिए बंद सील कर दी हैं. ऐसे में दृष्टिबाधित चंद्रिका प्रसाद जिस रास्ते से हर रोज गुजरते थे, वहां किसी ने पेड़ों को काट कर डाल दिया था.

people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित शख्स को रास्ता दिखाती अम्मा

दृष्टिबाधित चंद्रिका प्रसाद जूते बनाने का काम करते हैं. लॉक डाउन की वजह से वो भी अपने घर में कैद थे लेकिन कुछ जरूरी सामान लेने निकले. उन्हें वही रास्ता याद था, जिससे हर रोज गुजरा करते थे. मार्ग में गांववालों सीमा सील करने के लिए ने पेड़ों की डाल और कांटे डाल दिए थे. चंद्रिका मुश्किल में थे लेकिन तभी एक बुजुर्ग महिला ने रास्ता पार कराने में उनकी मदद की.

people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित शख्स को रास्ता दिखाती अम्मा
people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित शख्स को रास्ता दिखाती अम्मा
people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित को रास्ता दिखाती अम्मा

दृष्टिबाधित व्यक्ति चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि सरहद बंद है, होना भी चाहिए नहीं तो कोरोना मरीज यहां आ सकते हैं. इसलिए हमारे गांव के लोगों ने इसे बंद किया है. वे कहते हैं कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन सबकी भलाई के लिए सरहद का बंद होना जरूरी है.

बालोद: कोरोना वायरस से बढ़ते संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान जिले में कुछ गांव में लोगों ने अपने ग्राम की सीमाओं को बंद कर दिया. छत्तीसगढ़ में खास तौर पर ग्रामीणों ने अपने गांव की सीमाएं बाहरी लोगों के लिए बंद सील कर दी हैं. ऐसे में दृष्टिबाधित चंद्रिका प्रसाद जिस रास्ते से हर रोज गुजरते थे, वहां किसी ने पेड़ों को काट कर डाल दिया था.

people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित शख्स को रास्ता दिखाती अम्मा

दृष्टिबाधित चंद्रिका प्रसाद जूते बनाने का काम करते हैं. लॉक डाउन की वजह से वो भी अपने घर में कैद थे लेकिन कुछ जरूरी सामान लेने निकले. उन्हें वही रास्ता याद था, जिससे हर रोज गुजरा करते थे. मार्ग में गांववालों सीमा सील करने के लिए ने पेड़ों की डाल और कांटे डाल दिए थे. चंद्रिका मुश्किल में थे लेकिन तभी एक बुजुर्ग महिला ने रास्ता पार कराने में उनकी मदद की.

people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित शख्स को रास्ता दिखाती अम्मा
people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित शख्स को रास्ता दिखाती अम्मा
people-are-facing-a-lot-of-trouble-due-to-sealing-the-boundaries-of-villages-in-balod
दृष्टिबाधित को रास्ता दिखाती अम्मा

दृष्टिबाधित व्यक्ति चंद्रिका प्रसाद ने बताया कि सरहद बंद है, होना भी चाहिए नहीं तो कोरोना मरीज यहां आ सकते हैं. इसलिए हमारे गांव के लोगों ने इसे बंद किया है. वे कहते हैं कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि लेकिन सबकी भलाई के लिए सरहद का बंद होना जरूरी है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 3:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.