बालोद: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन बालोद पहुंचे. यहां उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की बैठक ली. उन्होंने राजीव भवन निर्माण को लेकर संगठन से चर्चा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की है. साथ ही कहा कि आगामी राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें भवन का निर्माण करना है और इसे राजीव गांधी जी को समर्पित करना है.
राजीव भवन को लेकर हुई चर्चा
आगामी 20 अगस्त को देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती है. इसे लेकर कार्यकर्ताओं से भवन निर्माण के संदर्भ में चर्चा की गई. उन्होंने भवन निर्माण के लिए सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की. उन्होंने राजीव भवन के उद्घाटन के लिए जिला संगठन को जल्द से जल्द कार्य योजना बनाने की बात कही है.
15 साल के कार्यकाल पर 2 साल भारी
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गिरीश देवांगन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के कार्यकाल पर भूपेश बघेल के 2 साल का कार्यकाल भारी पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा का 15 वर्षों का कार्यकाल कमीशनखोरी का रहा है. वहीं भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि राज्य सरकार जनहित के कार्यों और जमीन से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता दे रही है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने सीएम बघेल से की मुलाकात
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई कि शासन की सभी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में मदद करें और जो शासन की प्राथमिकता वाली योजनाएं हैं, उसमें भी स्वयं जोड़कर कार्य करें. उन्होंने राजीव भवन के निर्माण को लेकर भी सभी से सहयोग की अपील की है.