ETV Bharat / state

बालोद: 1 दिसंबर से धान खरीदी से किसान परेशान, घर में रखने के लिए नहीं है जगह - छत्तीसगढ़ में धान की फसल

किसान अब धान काटना शुरू चुके हैं, लेकिन धान रखने में किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार ने धान खरीदी के लिए 1 दिसबंर से अनुमति दी है. इससे पहले किसानों को अपनी फसल खलिहान या घरों में ही रखना होगा. जिसके लिए सभी किसानों के पास जगह नहीं है. ऐसे में वो धान रखने को लेकर चिंतित हैं.

paddy purchase will start from 1 December in balod
किसान
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 6:49 PM IST

बालोद: अन्नदाताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. धान की फसल पक चुकी है और कई किसानों फसल काटना भी शुरू कर दिया है. मजदूरों की कमी से जूझते किसान जैसे-तैसे धान की कटाई कर रहे हैं, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के कारण जो फसल जमीन पर गिर गई थी. उन्हें काटने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फसलों में भी काफी नुकसान होने की आशंका है. इधर, राज्य सरकार ने धान खरीदी 1 दिसबंर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

1 दिसंबर से धान खरीदी से किसान परेशान

1 दिसंबर से धान खरीदी

1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत को लेकर किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि उनके पास धान रखने के लिए जगह नहीं है. किसानों के पास जगह की कमी है. कई किसानों के पास फसल को सुरक्षित रखने के लिए जगह नहीं है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

पढ़ें- 1 दिसंबर से होगी प्रदेश में धान खरीदी, मंत्रिमंडल उपसमिति ने लिया निर्णय


त्योहार मनाने में होगी दिक्कत

दीपावली के पहले ही यदि धान खरीदी की जाती है तो धान का पैसा किसानों के खाते में पहुंच जाता है. जिससे उनको त्योहार मनाने का एक बेहतर अवसर मिल पाता है. इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी की जा रही है, जिसके चलते किसान अपनी फसलों को तो काट रहे हैं, लेकिन सोसायटी में ले जाने से पहले उन्हें सुरक्षित रखना उनके लिए चुनौती बन रही है.

बालोद: अन्नदाताओं की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. धान की फसल पक चुकी है और कई किसानों फसल काटना भी शुरू कर दिया है. मजदूरों की कमी से जूझते किसान जैसे-तैसे धान की कटाई कर रहे हैं, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के कारण जो फसल जमीन पर गिर गई थी. उन्हें काटने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फसलों में भी काफी नुकसान होने की आशंका है. इधर, राज्य सरकार ने धान खरीदी 1 दिसबंर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

1 दिसंबर से धान खरीदी से किसान परेशान

1 दिसंबर से धान खरीदी

1 दिसंबर से धान खरीदी की शुरुआत को लेकर किसान चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि उनके पास धान रखने के लिए जगह नहीं है. किसानों के पास जगह की कमी है. कई किसानों के पास फसल को सुरक्षित रखने के लिए जगह नहीं है. जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

पढ़ें- 1 दिसंबर से होगी प्रदेश में धान खरीदी, मंत्रिमंडल उपसमिति ने लिया निर्णय


त्योहार मनाने में होगी दिक्कत

दीपावली के पहले ही यदि धान खरीदी की जाती है तो धान का पैसा किसानों के खाते में पहुंच जाता है. जिससे उनको त्योहार मनाने का एक बेहतर अवसर मिल पाता है. इस साल 1 दिसंबर से धान खरीदी की जा रही है, जिसके चलते किसान अपनी फसलों को तो काट रहे हैं, लेकिन सोसायटी में ले जाने से पहले उन्हें सुरक्षित रखना उनके लिए चुनौती बन रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.