बालोद: बालोद जिले में आज से धान खरीदी की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन ही किसान अपने अनाज लेकर खरीदी केंद्रों में विक्रय के लिए पहुंच रहे हैं. बालोद जिले के ग्राम औराभाटा धान खरीदी केंद्र से कलेक्टर जन्मेजय महोबे (Collector Janmejay Mahobe) और एसपी सदानंद कुमार ने धान खरीदी का श्रीगणेश किया. इसके साथ में उन्होंने बताया कि 136 केंद्रों के माध्यम से धान खरीदी की जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाएगा. वहीं पुलिस की भी चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी. कलेक्टर की तरफ से नमी मापक यंत्र सहित अन्य महत्वपूर्ण चीजों का अवलोकन किया गया है. जिसमें तराजू इत्यादि भी शामिल हैं.
पांच लाख 90 हजार टन की उम्मीद
कलेक्टर ने बताया कि धान खरीदी का कोई लेक्स तो नहीं है. लेकिन हमें उम्मीद है कि 5,90,000 टन के करीब धान खरीदी की जा सकती है. उन्होंने बताया कि किसानों को सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जाए. इसके लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है. खरीदी केंद्रों में पर्याप्त व्यवस्था भी की गई है. इसके साथ ही प्रशासनिक रूप से बात करें. तो नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं. वहीं एसडीएम तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित पूरा प्रशासनिक अमला धान खरीदी की मॉनिटरिंग करेगा.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित कर दी गई है. एसपी के निर्देशन में एसडीओपी, सीएसपी, डीएसपी और थाना प्रभारी सहित प्रमुख पुलिस के अधिकारी धान खरीदी की तैयारियां सुनिश्चित करेंगे और किसानों की सुरक्षा का भी ध्यान रखेंगे. इसके लिए बैठक भी ली जा चुकी है. वहीं उन्होंने कहा कि बारदाने की कोई भी समस्या नहीं है. 9 जिले में धान खरीदी के लिए एकत्र है.