बालोद : बुधवार से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है.जिले के विख्यात देवी मंदिरों में कोरोना वायरस की वजह से सन्नाटा पसरा हुआ है. प्रशासन ने इन मंदिरों में भीड़ पर प्रतिबंध लगा दिया है. आदेश का भक्तगण पालन कर रहे हैं और बाहर से ही श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं.
बालोद जिले का मां गंगा मैया मंदिर जो पूरे प्रदेश में विख्यात है. प्रत्येक वर्ष यहां सैकड़ों की संख्या में मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित होते हैं. परंतु कोरोना वायरस के कारण इस साल केवल एक ही मनोकामना दीप प्रज्ज्वलित किया गया है. साथ ही भीड़ पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है और मुख्य गेट में ताला लगा दिया गया है.