ETV Bharat / state

बालोद में हैवानियत: डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागा, आरोपी पुलिसकर्मी की जांच के बाद होगी बर्खास्तगी - burns girl with cigarette in Balod

बालोद के सिवनी में मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाले आरक्षक अविनाश राय के खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी हो गया है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने गिरफ्तारी और बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए हैं.

order-issued-for-action-against-constable-who-burns-child-with-cigarette-in-balod
आरक्षक अविनाश राय
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 11:13 AM IST

Updated : Oct 31, 2020, 12:49 PM IST

बालोद: सिवनी में आरक्षक अविनाश राय ने अपनी मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दाग दिया था. आरोपी आरक्षक अविनाश राय के खिलाफ डीजीपी डीएम अवस्थी ने कार्रवाई का आदेश जारी कर दिए हैं. अवस्थी ने तत्काल आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने और सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. आरोपी ने नशे की हालत में डेढ़ साल की बच्ची को पापा न बोलने पर सिगरेट से दाग दिया था.

पढ़ें- मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची ने नहीं कहा पापा, तो आरोपी पुलिसकर्मी ने सिगरेट से दागा

मकान मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. आरोप दर्ज होने के बाद से ही पुलिसकर्मी फरार है. बालोद थाने की टीम आरोपी को लगातार ढूंढ रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी का स्थानांतरण बालोद रक्षित केंद्र से दुर्ग रक्षित केंद्र हुआ है. पुलिसकर्मी ने मकान मालकिन को कुछ पैसे उधार दिए थे. जिसकी वसूली के लिए वह घर आया हुआ था और वहीं रुक गया था.

order-issued-for-action-against-constable-who-burns-child-with-cigarette-in-balod
आरोपी पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई

बच्ची की मां को भी पीटा

शराब के नशे में उसने मकान मालकिन की डेढ़ साल की बेटी को उसे पापा कहने को कहा. जब बच्ची ने मना किया, तो पुलिसकर्मी ने बच्ची के शरीर को सिगरेट से दाग दिया. इसे देख जब बच्ची की मां बीचबचाव करने के लिए आई, तो अविनाश ने उनके साथ भी मारपीट की.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन से फोन पर जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बाल संरक्षण आयोग तक पहुंची है. साथ ही हमने मामले की पूरी जानकारी के लिए पुलिस को पत्र भी लिख दिया है और इसमें धारा बढ़ाने की भी बात कही जा रही है. आयोग के सदस्य ने बताया कि यह काफी जघन्य अपराध है और पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने के लिए भी पत्र लिखा जा रहा है.

बालोद: सिवनी में आरक्षक अविनाश राय ने अपनी मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दाग दिया था. आरोपी आरक्षक अविनाश राय के खिलाफ डीजीपी डीएम अवस्थी ने कार्रवाई का आदेश जारी कर दिए हैं. अवस्थी ने तत्काल आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार करने और सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं. आरोपी ने नशे की हालत में डेढ़ साल की बच्ची को पापा न बोलने पर सिगरेट से दाग दिया था.

पढ़ें- मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची ने नहीं कहा पापा, तो आरोपी पुलिसकर्मी ने सिगरेट से दागा

मकान मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी. आरोप दर्ज होने के बाद से ही पुलिसकर्मी फरार है. बालोद थाने की टीम आरोपी को लगातार ढूंढ रही है. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी का स्थानांतरण बालोद रक्षित केंद्र से दुर्ग रक्षित केंद्र हुआ है. पुलिसकर्मी ने मकान मालकिन को कुछ पैसे उधार दिए थे. जिसकी वसूली के लिए वह घर आया हुआ था और वहीं रुक गया था.

order-issued-for-action-against-constable-who-burns-child-with-cigarette-in-balod
आरोपी पुलिसकर्मी पर होगी कार्रवाई

बच्ची की मां को भी पीटा

शराब के नशे में उसने मकान मालकिन की डेढ़ साल की बेटी को उसे पापा कहने को कहा. जब बच्ची ने मना किया, तो पुलिसकर्मी ने बच्ची के शरीर को सिगरेट से दाग दिया. इसे देख जब बच्ची की मां बीचबचाव करने के लिए आई, तो अविनाश ने उनके साथ भी मारपीट की.

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान

राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के सदस्य यशवंत जैन से फोन पर जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी बाल संरक्षण आयोग तक पहुंची है. साथ ही हमने मामले की पूरी जानकारी के लिए पुलिस को पत्र भी लिख दिया है और इसमें धारा बढ़ाने की भी बात कही जा रही है. आयोग के सदस्य ने बताया कि यह काफी जघन्य अपराध है और पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने के लिए भी पत्र लिखा जा रहा है.

Last Updated : Oct 31, 2020, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.