बालोद: रनचिरई थाने में पुलिस कस्टडी में एक युवक ने अपने गले और हाथ की नस काट ली. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद से युवक को आपातकालीन वाहन से गुंडरदेही सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया गया है. घायल युवक अपहरण का आरोपी है.
छत्तीसगढ़ : बालोद के क्वारंटाइन सेंटर में 4 माह के मासूम की मौत
उत्तर प्रदेश से लाया गया था
रनचिरई थाना क्षेत्र में हुई इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. सहायक उप निरीक्षक कमलेश साहू ने बताया कि धारा 363 के मामले में उसे उत्तर प्रदेश से लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
सामाजिक बुराइयों से लड़ने वाली महिला कमांडो, समझा रहीं सामाजिक दूरी का महत्व
पिन से पहुंचाया नुकसान
थाने से मिली जानकारी के अनुसार पेपर पिन के माध्यम से आरोपी ने खुद को नुकसान पहुंचाया है. गुंडरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल आरोपी का नाम हरिश्चंद्र है. सहायक उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.