बालोदः गणेश चतुर्थी को कुछ ही दिन शेष रह गया है. ऐसे में जिले में मूर्तिकार प्रतिमा बनाने में जुटे हैं. इस पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मूर्तिकार पंडालों की शोभा बढ़ाने के लिए कई तरह की प्रतिमाओं का निर्माण कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन के ओर से इस साल मूर्तिकारों को प्रतिमा बनाने के लिए अभी तक कोई गाइड लाइन नहीं मिली है. इस कारण प्रतिमा निर्माण में थोड़ी दिक्कत हो रही है.
प्रशासन का ढुलमूल रवैया
मूर्तिकारों ने बताया कि लोग इस बार तो इंटरनेट से तस्वीरें निकाल कर मूर्तियों का आर्डर दे रहे हैं और कारीगर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने प्रयास कर रहे हैं. इस बार प्रशासन का ढुलमूल रवैया भी सामने आया है. जल प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से पहले मूर्तिकारों की बैठक ली जाती थी. जहां उन्हें किसी तरह की मूर्तियों का और कितनी ऊंची मूर्ति का निर्माण का करना है बताया जाता था.
मूर्तिकारों को हो रही परेशानी
जिले के मूर्तिकला निर्माता युवराज चक्रधारी ने बताया कि 1 फीट से लेकर 6 फीट तक का ही मूर्ति बना रहे हैं. क्योंकि पिछले साल 6 फीट लंबा गणेश बनाने का आदेश प्रशासन से मिला था.