बालोद: जिले के नवपदस्थ कलेक्टर जनमेजय महोबे ने गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय में पदभार ग्रहण किया. इस अवसर पर निवृत्तमान कलेक्टर रानू साहू ने उन्हें कार्यभार सौंपकर उनका स्वागत किया. कलेक्टर महोबे ने पदभार ग्रहण करने के बाद संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टोरेट के अधिकारियों-कर्मचारियों से परिचय कर उन्हें निर्देशित किया. इस दौरान कार्यालय में अपर कलेक्टर ए.के.वाजपेयी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर मौजूद थे.
कार्यभार ग्रहण करने के दौरान कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि 'सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करें. जिले में नए कलेक्टर के पदभार ग्रहण करने के साथ ही पूर्व कलेक्टर रानू साहू ने जिले में कोविड-19 के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी वर्तमान कलेक्टर को दी. नए कलेक्टर ने कहा कि सभी को इस बीमारी से मिलकर लड़ाई लड़नी है.
पढ़ें- रायगढ़: IAS भीम सिंह बने जिले के नए कलेक्टर किया पदभार ग्रहण
आपको बता दें कि मंगलवार को बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए बालोद कलेक्टर कलेक्टर रानू साहू का तबादला कर नए कलेक्टर के रूप में जनमेजय महोबे को पदस्थ किया गया है. इसी दौरान राज्य सरकार ने 50 से अधिक IAS अफसरों के तबादले कर दिए थे, वहीं मंत्रालय और संचालनालय में पदस्थ IAS अफसरों की जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है.