ETV Bharat / state

बालोद: कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, बिना मास्क नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल - छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गई है. बालोद में बिना मास्क के शराब, सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है.

petrol pump
पेट्रोल पंप
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:01 PM IST

बालोद: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है. जिसके तहत अब बिना मास्क के शराब नहीं मिलेगी. इसके साथ ही पेट्रोल डीजल भी नहीं मिलगा. सोमवार शाम को कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर प्रशासन सख्स कार्रवाई भी करेगा.

जारी गाइडलाइन
जारी गाइडलाइन

कलेक्टर ने जारी आदेश में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि बालोद जिले में जितने भी पेट्रोल पंप हैं. वहां के सभी कर्मचारी हमेशा मास्क का उपयोग करेंगे और बिना मास्क के पेट्रोल-डीजल लेने आने वाले लोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं देंगे. साथ ही शराब दुकानों को लेकर भी आदेश जारी किया गया है. जिसमें वहां के संचालक और कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे और बिना मास्क वाले ग्राहकों को शराब नहीं देंगे. उक्त आदेश के बाद से तत्परता से यहां के पेट्रोल पंप सहित शराब दुकानों में व्यवस्था बनाई जा रही है.

एपिडेमिक डिसीज एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
शराब दुकानों और पेट्रोल पंप के अलावा यहां पर गैस एजेंसी संचालक के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. वहां के अधिकारी कर्मचारी बिना मास्क के संस्थानों में नहीं रहेंगे और बाहर से आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क के गैस नहीं देंगे. साथ ही मॉल में भी अब मास्क लगाने की अनिवार्यता की गई है. बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एपिडेमिक डिसीज एक्ट और कार्रवाई किए जाएगी.

पढ़ें:बिलासपुर: पुलिस-व्यापारियों की बैठक, त्योहारों में सख्ती से गाइडलाइन पालन करने की अपील

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 1 हजार 894 मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 60 हजार 396 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो 26 हजार 750 मरीजों का इस समय इलाज जारी है. रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अबतक 1 हजार 478 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कुल पॉजिटिव- 1 लाख 60 हजार 396
  • होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज- 63 हजार 969
  • अस्पताल से डिस्चार्ज- 68 हजार 199
  • कुल डिस्चार्ज मरीज- 1 लाख 32 हजार 168

भारत में कोरोना के मरीज
देश में 7,72,055 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है. वहीं 66,63,608 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 66 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत हो गई है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर चुका है.

बालोद: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है. जिसके तहत अब बिना मास्क के शराब नहीं मिलेगी. इसके साथ ही पेट्रोल डीजल भी नहीं मिलगा. सोमवार शाम को कलेक्टर ने यह आदेश जारी किया है. आदेश का उल्लंघन करते पाए जाने पर प्रशासन सख्स कार्रवाई भी करेगा.

जारी गाइडलाइन
जारी गाइडलाइन

कलेक्टर ने जारी आदेश में यह स्पष्ट रूप से लिखा है कि बालोद जिले में जितने भी पेट्रोल पंप हैं. वहां के सभी कर्मचारी हमेशा मास्क का उपयोग करेंगे और बिना मास्क के पेट्रोल-डीजल लेने आने वाले लोगों को पेट्रोल-डीजल नहीं देंगे. साथ ही शराब दुकानों को लेकर भी आदेश जारी किया गया है. जिसमें वहां के संचालक और कर्मचारी अनिवार्य रूप से मास्क पहनेंगे और बिना मास्क वाले ग्राहकों को शराब नहीं देंगे. उक्त आदेश के बाद से तत्परता से यहां के पेट्रोल पंप सहित शराब दुकानों में व्यवस्था बनाई जा रही है.

एपिडेमिक डिसीज एक्ट के तहत की जाएगी कार्रवाई
शराब दुकानों और पेट्रोल पंप के अलावा यहां पर गैस एजेंसी संचालक के लिए भी आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. वहां के अधिकारी कर्मचारी बिना मास्क के संस्थानों में नहीं रहेंगे और बाहर से आने वाले ग्राहकों को बिना मास्क के गैस नहीं देंगे. साथ ही मॉल में भी अब मास्क लगाने की अनिवार्यता की गई है. बिना मास्क के ग्राहकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एपिडेमिक डिसीज एक्ट और कार्रवाई किए जाएगी.

पढ़ें:बिलासपुर: पुलिस-व्यापारियों की बैठक, त्योहारों में सख्ती से गाइडलाइन पालन करने की अपील

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मरीज

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में रविवार को कोरोना के कुल 1 हजार 894 मरीजों की पहचान हुई है. छत्तीसगढ़ में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 60 हजार 396 तक पहुंच गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें, तो 26 हजार 750 मरीजों का इस समय इलाज जारी है. रविवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से अबतक 1 हजार 478 लोगों की मौत हो चुकी है.

  • कुल पॉजिटिव- 1 लाख 60 हजार 396
  • होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज- 63 हजार 969
  • अस्पताल से डिस्चार्ज- 68 हजार 199
  • कुल डिस्चार्ज मरीज- 1 लाख 32 हजार 168

भारत में कोरोना के मरीज
देश में 7,72,055 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 10.70 प्रतिशत है. वहीं 66,63,608 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 75 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 66 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 98 प्रतिशत हो गई है.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.