बालोद : जिले के डौंडीलोहारा विकासखंड अंतर्गत मतदान पेटी वितरण में लापरवाही सामने आई है, जहां मतदान दल मतदान पेटी लेने के लिए सुबह से ही पहुंचे हुए थे, लेकिन सामान की कमी की वजह से वे पेटियां नहीं ले जा पा रहे थे. इन अव्यवस्थाओं की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, बालोद जिले में पहले चरण में डौंडी विकासखंड और डौंडीलोहारा विकासखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होंगे. यहां मंगलवार को वोटिंग होनी है. मतदान की तैयारियों के लिए मतदान दल यहां सामान लेने के लिए मौजूद थे, लेकिन उन्हें समय पर सामान नहीं मिला, जिसकी वजह से मतदान दल को परेशान होना पड़ा.
पढ़ें- त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव : प्रत्याशियों का प्रचार करने मैदान में उतरे MP और MLA
शिक्षकों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी
अव्यवस्थाओं से परेशान मतदान दल ने अधिकारियों से जवाब भी मांगा, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के कारण मतदान दल में खासी नाराजगी देखने को मिली. मौके पर अपर कलेक्टर समेत डिप्टी कलेक्टर और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे. अपर कलेक्टर ने धैर्य रखने और मिल-जुल कर काम करने की बात कहते हुए दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है.