बालोद : जिले के डौंडी ब्लाक अंतर्गत ग्राम भर्रीटोला में एक पशुपालक के यहां भेड़ों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. पशु पालक का कहना है कि उसके अब तक 57 भेड़ मर चुके हैं. जिसको लेकर आज अधिकारी भी वहां जांच के लिए पहुंचे. पूरे मामले में पशुपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृमि नाशक दवाई पिलाने के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हुई जबकि उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर कृमि नाशक दवाई दी गई हैं .लेकिन ये पहला मामला है.
Balod latest news बालोद में भेड़ों की रहस्यमयी मौत, पशुपालन विभाग जांच में जुटा - पशुपालन विभाग जांच में जुटा
बालोद के भर्राटोला में पशुपालक की 45 भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में पशुपालक ने कृमिनाशक दवा को लेकर संदेह जताया है. जबकि पशु विभाग के अधिकारियों की माने तो कृमिनाशक दवा अन्य जगहों में भी दी गई है लेकिन हर जगह सकारात्मक नतीजे देखने को मिले हैं.Balod latest news
बालोद में भेड़ों की रहस्यमयी मौत
बालोद : जिले के डौंडी ब्लाक अंतर्गत ग्राम भर्रीटोला में एक पशुपालक के यहां भेड़ों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है. पशु पालक का कहना है कि उसके अब तक 57 भेड़ मर चुके हैं. जिसको लेकर आज अधिकारी भी वहां जांच के लिए पहुंचे. पूरे मामले में पशुपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कृमि नाशक दवाई पिलाने के बाद ऐसी स्थिति निर्मित हुई जबकि उन्होंने कहा कि सभी जगहों पर कृमि नाशक दवाई दी गई हैं .लेकिन ये पहला मामला है.
एक हफ्ते से जारी सिलसिला :1 हफ्ते से भेड़ों के मौत का सिलसिला जारी है .पहले एक दो फिर लगातार संख्या में इजाफा होता गया. अब आंकड़ा 45 तक पहुंच गया है कृषक परिवार से भी विभाग लगातार संपर्क में हैं और अन्य पेड़ों के जांच पड़ताल भी की जा रही है वहीं विभाग ने यह भी कहा कि उनके यहां भेड़ों में कमजोरी की शिकायत भी देखने को मिल रही है यह कोई अन्य मामला भी हो सकता है.डौण्डी लोहरा क्षेत्र के ग्राम भर्रीटोला के पशुपालक श्याम लाल ने बताया कि '' उनके पास लगभग 250 भेड़ हैं. डॉक्टरों ने कुछ दिन पहले कृमि नाशक दवा पशुओं के लिए दी थी. पशु चिकित्सा विभाग से मिली दवाई को खिलाने के बाद से उनकी भेड़ एक एक कर मरने लगी. अब तक 45 भेड़ की मौत हो चुकी है. इसमें 20 भेड़ के बच्चे और 25 बड़े भेड़ शामिल हैं। इस घटना से भेड़ पालक श्याम लाल धनकर को लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ है.Balod latest news
एक हफ्ते से जारी सिलसिला :1 हफ्ते से भेड़ों के मौत का सिलसिला जारी है .पहले एक दो फिर लगातार संख्या में इजाफा होता गया. अब आंकड़ा 45 तक पहुंच गया है कृषक परिवार से भी विभाग लगातार संपर्क में हैं और अन्य पेड़ों के जांच पड़ताल भी की जा रही है वहीं विभाग ने यह भी कहा कि उनके यहां भेड़ों में कमजोरी की शिकायत भी देखने को मिल रही है यह कोई अन्य मामला भी हो सकता है.डौण्डी लोहरा क्षेत्र के ग्राम भर्रीटोला के पशुपालक श्याम लाल ने बताया कि '' उनके पास लगभग 250 भेड़ हैं. डॉक्टरों ने कुछ दिन पहले कृमि नाशक दवा पशुओं के लिए दी थी. पशु चिकित्सा विभाग से मिली दवाई को खिलाने के बाद से उनकी भेड़ एक एक कर मरने लगी. अब तक 45 भेड़ की मौत हो चुकी है. इसमें 20 भेड़ के बच्चे और 25 बड़े भेड़ शामिल हैं। इस घटना से भेड़ पालक श्याम लाल धनकर को लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ है.Balod latest news
Last Updated : Nov 4, 2022, 7:16 PM IST