बालोद : नगर पालिका चुनाव के लिए जिले के सभी 20 वार्डो में मतदान शांतिपूर्णरुप से सम्पन्न हो गया है. इस बीच मतदान केंद्र में प्रत्याशियों के बीच भाईचारा देखने को मिला. जहां सभी दल के प्रत्याशी एक लाइन में खड़े होकर लोगों से वोट की अपील कर रहे थे.
पढ़ें: राजनांदगांव : 82 साल के बुजुर्ग ने मतदान कर पेश की मिसाल
जिले के वार्ड 8 में कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय प्रत्याशी एक क्रम में खड़े होकर मतदान के लिए आ रहे लोगों से वोट की अपील कर रहे थे. सभी प्रत्याशियों के बीच हल्की नोकझोंक के साथ मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न हुई.