बालोद: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी जहां एक साल के भूपेश सरकार की कमियां गिना रही है, तो कांग्रेस 1 साल के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए नगरीय निकाय चुनाव की जीत का हवाला दे रही है. चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुटी है. सभी मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए हैं.
बालोद जिले के क्षेत्र क्रमांक 1 से लेकर 5 तक गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कमान संभाली है, तो वहीं क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी भी समय-समय पर प्रत्याशियों के प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं भाजपा से विधायक प्रत्याशी रहे हस्तशिल्प विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष दीपक साहू भी प्रचार-प्रसार में जुटे हैं.
अगले 25 साल तक नहीं आएगी कांग्रेस : सांसद
क्षेत्रीय सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि भूपेश सरकार के एक साल का कार्यकाल हमारे लिए जीत का कारण बनेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि नरवा, गरवा, घुरवा अउ बारी अब सब खत्म हो चुका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इसके बाद कांग्रेस की सरकार अगले 25 साल तक नहीं आएगी. स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद ने कहा कि हमारे सरकार का 1 साल का कार्यकाल हमें जीत दिलाने के लिए काफी है.
तीन चरणों में होने हैं चुनाव
बालोद जिले में तीन चरणों में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव होना है, जिसमें पहले चरण में डौंडी और लोहारा, दूसरे चरण में गुरूर और गुंडरदेही, तो तीसरे चरण में बालोद क्षेत्र का चुनाव है.