बालोद: कांकेर लोकसभा से सांसद मोहन मंडावी मंगलवार बालोद जिले के ग्रामीण अंचलों के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया. इस दौरान सांसद बालोद जिले के 3 गांवों में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए.
कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी ने अपने दौरे के दौरान जगतरा गांव में शमशान शेड निर्माण का लोकार्पण किया. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण हितग्राहियों को राशन कार्ड भी बांटे.
'कांग्रेस सरकार भुल चुकी है अपना वादा'
उन्होंने कहा कि, 'जितने भी विकास कार्य आप सब देखते हैं वह सभी भाजपा शासनकाल के हैं. इस सरकार से मानव विकास थम गया है. विकास न कराकर नेताओं को टारगेट किया जा रहा है. पूर्व सरकार में काम लोगों को टारगेट किया जा रहा है. बस कुछ इसी तरह सरकार चल रही है, जो वादा करके सत्ता में कांग्रेस सरकार आई थी उन वादों को सरकार भुला चुकी है.'
रामधुनी प्रतियोगिता आयोजन की तारिफ
सांसद मोहन मंडावी ने सुंदरा गांव में बाल उद्यान का लोकार्पण किया. इसके साथ ही कोहंगाटोला में रामधुनी प्रतियोगिता में शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि, 'रामधुनी प्रतियोगिता या फिर अन्य धार्मिक आयोजन हम सब लोगों को अपनी संस्कृति और सभ्यता की ओर बांधकर रखता है. गांव-गांव में ऐसे आयोजन देखकर काफी खुशी होती है. आज हमारी नई पीढ़ी जो ऐसे कथा-कहानियों को भूल चुकी है, उन्हें यह याद दिलाती हैं और इन्हीं संस्कारों को लेकर एक अच्छे भारत का निर्माण हो सकता है.'
उन्होंने यह भी कहा कि, 'पाश्चात्य सभ्यता की ओर जो लोग जा रहे हैं, ऐसे आयोजन उन्हें अपनी मिट्टी की महक याद दिलाती है.'
पढ़ें- EXCLUSIVE: ETV भारत पर देखिए प्रोफेसर पीडी खेरा की कुटिया
कांग्रेस पर साधा निशाना
दौरे के दौरान सांसद मोहन मंडावी कांग्रेस सरकार से नाराज नजर आए. उन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि, 'झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हुई है कांग्रेस सरकार और इस राज्य के जो राजा हैं उन्हें नरक भोगना पड़ेगा.' उन्होंने यह बात कुछ राम चरित मानस के दोहे को दोहराते हुए कही.
उन्होंने कहा कि, 'शराबबंदी का वादा करके सरकार सत्ता में आई पर आज महिलाओं की उम्मीदों पर सरकार खरा नहीं उतर पा रही है. युवाओं को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी, आज वो मांग भी पूरी नहीं हो पाई है और तो और बिजली बिल माफ करने की बात कही की थी, पर बिजली ही हाफ कर दी गई है.'