बालोद: कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी शुक्रवार को शहर में ट्रैक्टर पर भ्रमण करते नजर आए. दरअसल किसानों के मुद्दे को लेकर बीजेपी ने रैली का आयोजन किया था. जिसमें सांसद मोहन मंडावी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन स्थल पहुंचे. नेताओं प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस को जमकर घेरा. उसके बाद सभी ट्रैक्टर पर सवार होकर शहर भ्रमण पर निकल गए. इस दौरान शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, साथ ही 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग को प्रमुखता से रखा गया.
सांसद मोहन मंडावी मंच से कांग्रेस सरकार पर जमकर बरसते हुए नजर आए. मंडावी ने कहा कि पिछले बार जब धान खरीदी चल रही थी तो सीएम बघेल कहते थे कि प्रदेश के सांसदों को आगे आकर केंद्र सरकार से धान खरीदी के लिए मनाना चाहिए. लेकिन जब सरकार खुद ही धान खरीदने का फैसला ले चुकी है तो फिर धान खरीदी के लिए आनाकानी क्यों कर रही है. सांसद ने कहा कि पिछले साल का पैसा इस साल तक नहीं मिला है. उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि इस साल का पैसा आने वाले 5 साल बाद देंगे यहीं नहीं. सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता था, लेकिन भूपेश बघेल सरकार शराब की होम डिलेवरी के जरिए से दारू का कटोरा बना दिया गया है.
राज्य सरकार पर लगाए आरोप
बीजेपी के कार्यकर्ता, नेता, सांसद, विधायक सभी ट्रैक्टर पर सवार होकर भूपेश बघेल सरकार की नीतियों के खिलाफ एकजुट नजर आए. सभी ने कहा कि इस तरह की सरकार हमने आजतक नहीं देखी. बीजेपी की सरकार थी तो नए-नए योजनाओं की बातें होती थी, लेकिन आज तो योजनाएं कहां है कुछ पता ही नहीं चलता.
पढ़ें- जोगी कांग्रेस के अस्तित्व को खतरा, विधायक प्रमोद शर्मा ने किया देवव्रत सिंह का समर्थन
पूर्ण शराब बंदी के वादे के बाद अब होम डिलवरी
बीजेपी जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने बताया कि सरकार ने तो शराबबंदी का वादा किया था पर जनता को मालूम नहीं था कि सरकार शराब बंदी के नाम पर होम डिलीवरी चालू कर देगी. प्रदेश की महिलाएं प्रदेश सरकार से बेहद नाराज है. हाथों में गंगाजल लेकर कसम खाने वाली सरकार ने लोगों के हाथों में शराब थमा रही है.
धान के कीमत की राशि एकमुश्त दें
सांसद मंडावी ने सरकार ने धान की कीमत को एकमुश्त देने की मांग की है. कहा कि यहां की सरकार अभी तक धान खरीदी जैसे मामलों पर पूरी तरह से फेल है.