ETV Bharat / state

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन, जारी किया वीडियो

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 1:21 PM IST

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. एक वीडियो जारी करते हुए उन्होंने बताया कि वे सरपंच संघ के चुनाव में आमंत्रित थे. 2 दिनों बाद उन्हें पता चला कि वहां से एक सरपंच साथी कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद से उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. उन्होंने उस कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों को भी क्वॉरेंटाइन होने की अपील की है.

mla kunwar singh nishad
गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन

बालोद: जिले के गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने इन दिनों खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों वह जिस सरपंच संघ के चुनाव में शामिल हुए थे, वहां से एक सरपंच कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद संसदीय सचिव ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इसे लेकर विधायक ने एक वीडियो भी जारी किया है.

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन

जारी वीडियो में उन्होंने बताया कि वे सरपंच संघ के चुनाव में आमंत्रित थे. 2 दिनों बाद उन्हें पता चला कि वहां से एक सरपंच साथी कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद से उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. उन्होंने वहां शामिल हुए सभी सरपंचों से निवेदन किया कि वह भी खुद को क्वॉरेंटाइन कर लें.

लोगो से सावधानी बरतने की अपील

विधायक कुंवर सिंह ने कहा कि पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सभी को सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही शासन-प्रशासन की जारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है. लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना सुनिश्चित करना चाहिए. बार-बार हाथों को सैनिटाइज या साबून से धोना चाहिए, जिससे संक्रमण का खतरा न हो.

पढ़ें- बालोद में मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा नया कोविड केयर सेंटर

दरअसल विधायक कुंवर सिंह निषाद 15 अगस्त के समारोह में कांकेर जिले में शामिल हुए थे. जहां कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी, नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. उनके बीच भी हड़कंप की स्थिति मची हुई है. बालोद में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 117 है, जिनका इलाज कोविड-19 अस्पतालों में जारी है.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या अब प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गई है. बालोद जिले में कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में यह अस्पताल भी फुल हो गया है. अब जिले के लाइवलीहुड कॉलेज को आइसोलेशन सेंटर और कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील किया जा रहा है. नए मरीजों का इलाज अब यहीं किया जाएगा.

बालोद: जिले के गुंडरदेही विधायक और संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने इन दिनों खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों वह जिस सरपंच संघ के चुनाव में शामिल हुए थे, वहां से एक सरपंच कोरोना संक्रमित पाया गया था. जिसके बाद संसदीय सचिव ने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. इसे लेकर विधायक ने एक वीडियो भी जारी किया है.

गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने खुद को किया क्वॉरेंटाइन

जारी वीडियो में उन्होंने बताया कि वे सरपंच संघ के चुनाव में आमंत्रित थे. 2 दिनों बाद उन्हें पता चला कि वहां से एक सरपंच साथी कोरोना संक्रमित मिला है. जिसके बाद से उन्होंने खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है. उन्होंने वहां शामिल हुए सभी सरपंचों से निवेदन किया कि वह भी खुद को क्वॉरेंटाइन कर लें.

लोगो से सावधानी बरतने की अपील

विधायक कुंवर सिंह ने कहा कि पूरे देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सभी को सावधानियां बरतने की जरूरत है. इसके साथ ही शासन-प्रशासन की जारी गाइडलाइन का पालन करने की जरूरत है. लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनना सुनिश्चित करना चाहिए. बार-बार हाथों को सैनिटाइज या साबून से धोना चाहिए, जिससे संक्रमण का खतरा न हो.

पढ़ें- बालोद में मरीजों के लिए तैयार किया जा रहा नया कोविड केयर सेंटर

दरअसल विधायक कुंवर सिंह निषाद 15 अगस्त के समारोह में कांकेर जिले में शामिल हुए थे. जहां कलेक्टर और जिला पुलिस अधीक्षक सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी, नेता और जनप्रतिनिधि मौजूद थे. उनके बीच भी हड़कंप की स्थिति मची हुई है. बालोद में वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 117 है, जिनका इलाज कोविड-19 अस्पतालों में जारी है.

जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मरीजों की बढ़ती संख्या अब प्रशासन के लिए भी चिंता का विषय बन गई है. बालोद जिले में कोरोना मरीजों के लिए अस्पताल बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में यह अस्पताल भी फुल हो गया है. अब जिले के लाइवलीहुड कॉलेज को आइसोलेशन सेंटर और कोविड-19 हॉस्पिटल में तब्दील किया जा रहा है. नए मरीजों का इलाज अब यहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.