ETV Bharat / state

minister ts singhdeo drives car in balod: बालोद में कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव ने खुद चलाई कार, मंत्री और विधायक थे साथ

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव बालोद जिला पहुंचे तो मां गंगा मैया मंदिर में उनका युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सरकार बनने के बाद टीएस सिंहदेव पहली बार बालोद पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर सेल्फी ली. यह समय कार्यकर्ताओं के लिए उत्सव जैसा था. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री का एक अलग अंदाज देखने को मिला. उन्होंने ड्राइवर को कहा कि गाड़ी मैं चला लूंगा और वह फिर सुरक्षा बलों के साथ कुछ चर्चा किए. फिर खुद गाड़ी में बैठ गए और उनके बाजू वाली सीट पर मंत्री अनिला भेड़िया भी बैठी रही और पीछे पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा एवं अन्य भी बैठे रहे. उसके बाद ये लोग एक शादी समारोह में गए. TS Singhdev latest news

minister ts singhdeo drives car in balod
कार चलाते सिंहदेव
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 11:39 PM IST

टीएस सिंहदेव का जुदा अंदाज

रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बालोद में भी उनका यह अंदाज देखने को मिला. जब मंत्री अनिला भेड़िया के साथ वे स्वयं गाड़ी चलाते हुए निकले और गाड़ी के पीछे सीट पर पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित अन्य उनके कार्यकर्ता भी बैठे रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके इस अंदाज का जोरदार अभिवादन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.

क्या हुई चर्चा...? : मंत्री अनिला भेड़िया एवं स्वास्थ्य मंत्री डीएसपी देव एक अलग गाड़ी में साथ में निकले. किसी आयोजन में शामिल होने जा रहे थे. उनके साथ वाहन में भैयाराम सिन्हा भी थे. राजनीतिक गलियारे में इस बात की जमकर चर्चा है कि टीएस सिंहदेव जोकि प्रदेश की राजनीति में अपना एक अलग वर्चस्व रखते हैं. प्रदेश स्तर पर अनबन की खबरें आती रहती है. ऐसे में बंद गाड़ी में क्या चर्चा हुई. इसको लेकर भी कई कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर चर्चा बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने धर्मांतरण के लिए सरकार और अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार, पीएम मोदी और योगी पर कड़ी बड़ी बात !

टीएस सिंहदेव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं: मंत्री टीएस सिंहदेव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कभी स्कूटी चलाते तो कभी साइकिल चलाते दिखते हैं. सरगुजा में वह आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वह वीआईपी कल्चर से अलग हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं.

टीएस सिंहदेव बघेल कैबिनेट के कद्दावर मंत्री: टीएस सिंहदेव बघेल कैबिनेट के कद्दावर मंत्री हैं. वह प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं. कांग्रेस में सरकार बनने से पहले टीएस सिंहदेव कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रहे. उन्होंने ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में घोषणा पत्र बनाने का काम किया था. बीच बीच में सीएम बघेल और उनके बीच मनमुटाव की खबरें आती रही है. लेकिन समय समय पर यह मनमुटाव खत्म होता रहा.

टीएस सिंहदेव का जुदा अंदाज

रायपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव अपने हरफनमौला अंदाज के लिए जाने जाते हैं. बालोद में भी उनका यह अंदाज देखने को मिला. जब मंत्री अनिला भेड़िया के साथ वे स्वयं गाड़ी चलाते हुए निकले और गाड़ी के पीछे सीट पर पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा सहित अन्य उनके कार्यकर्ता भी बैठे रहे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके इस अंदाज का जोरदार अभिवादन किया. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे.

क्या हुई चर्चा...? : मंत्री अनिला भेड़िया एवं स्वास्थ्य मंत्री डीएसपी देव एक अलग गाड़ी में साथ में निकले. किसी आयोजन में शामिल होने जा रहे थे. उनके साथ वाहन में भैयाराम सिन्हा भी थे. राजनीतिक गलियारे में इस बात की जमकर चर्चा है कि टीएस सिंहदेव जोकि प्रदेश की राजनीति में अपना एक अलग वर्चस्व रखते हैं. प्रदेश स्तर पर अनबन की खबरें आती रहती है. ऐसे में बंद गाड़ी में क्या चर्चा हुई. इसको लेकर भी कई कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर चर्चा बनी हुई है.

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद ने धर्मांतरण के लिए सरकार और अधिकारियों को ठहराया जिम्मेदार, पीएम मोदी और योगी पर कड़ी बड़ी बात !

टीएस सिंहदेव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं: मंत्री टीएस सिंहदेव अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह कभी स्कूटी चलाते तो कभी साइकिल चलाते दिखते हैं. सरगुजा में वह आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. वह वीआईपी कल्चर से अलग हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं.

टीएस सिंहदेव बघेल कैबिनेट के कद्दावर मंत्री: टीएस सिंहदेव बघेल कैबिनेट के कद्दावर मंत्री हैं. वह प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व निभा रहे हैं. कांग्रेस में सरकार बनने से पहले टीएस सिंहदेव कांग्रेस घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष रहे. उन्होंने ही छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में घोषणा पत्र बनाने का काम किया था. बीच बीच में सीएम बघेल और उनके बीच मनमुटाव की खबरें आती रही है. लेकिन समय समय पर यह मनमुटाव खत्म होता रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.