बालोद: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बुधवार को बालोद पहुंची. जहां उन्होंने गुरुर विकासखंड के कोलिहामार गांव में बाल उद्यान, सामुदायिक भवन और जिम का लोकार्पण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य से मंत्री का जोरदार स्वागत किया.
मौके पर मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में गांव, गरीब और किसानों की समस्या का हल हुआ है. छत्तीसगढ़ के बाजारों में जो एक उदासी छाई हुई थी, कृषि ऋण माफी के बाद बाजार गुलजार दिख रहे हैं. मंत्री ने कहा, 'सरकार हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ कर रही है, जिसका परिणाम लगातार देखने को मिल रहा है'.
मंत्री ने बच्चों के साथ बैठकर किया भोजन
इस दौरान मंत्री अनिला भेड़िया ने विद्यालय में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया. साथ ही भोजन की काफी तारीफ करते हुए कहा कि रोजाना इसी तरह का भोजन दिया जाए. वहीं उन्होंने मीठे में दिए जाने वाली खीर सहित अन्य मेंन्यू की जानकारी ली और कहा कि बच्चों को स्वादिष्ट और गर्म पोषण आहार दिया जाए.
शमशान घाट निर्माण की घोषणा
मंत्री अनिला भेड़िया ने इस दौरान 5 लाख की लागत से श्मशान घाट निर्माण की भी घोषणा की. साथ ही ग्रामीणों की अन्य मांगों को विभिन्न विभागों में देने और उन्हें जल्द पूरा कराने का वादा किया.