ETV Bharat / state

बालोद में मातृ शक्ति सुरक्षा मंच ने महिलाओं को दिखाया 'द केरल स्टोरी' फिल्म - मातृ शक्ति सुरक्षा मंच

बालोद में मातृ शक्ति सुरक्षा मंच ने महिलाओं और युवतियों को 'द केरल स्टोरी' फिल्म दिखाया . फिल्म देखने के बाद सभी दर्शकों में एक उत्साह देखने को मिला. ये महिलाएं फिल्म को देखकर काफी खुश नजर आयी.

The Kerala Story
द केरल स्टोरी
author img

By

Published : May 11, 2023, 1:08 PM IST

मातृ शक्ति सुरक्षा मंच

बालोद: बालोद शहर के पाची सिनेमा में बुधवार को मातृ शक्ति सुरक्षा मंच ने लगभग 1 हजार लड़कियों और महिलाओं को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई. इस दौरान लड़कियों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. फिल्म देखकर निकलने वाली युवतियों और महिलाओं ने फिल्म को लेकर एक ही प्रतिक्रिया दी. लगभग सभी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति अपने धर्म के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. किसी और पर एकाएक विश्वास नहीं करना चाहिए. फिल्म देखने वाली सभी लड़कियों और महिलाओं ने मातृशक्ति सुरक्षा मंच का आभार व्यक्त किया.

फिल्म देख आया आइडिया:मातृ शक्ति सुरक्षा मंच के सदस्य शरद ठाकुर ने बताया, "जब हमने यह फिल्म देखी तो हमें एहसास हुआ कि इस फिल्म से हमारे समाज, हमारे शहर, हमारे जिले की लड़कियों को जोड़ने की जरूरत है. सामान्य परिवार की लड़कियां भी इस फिल्म को देखपाने में असमर्थ रहती है. इसलिए हम सबने यह निर्णय लिया कि जितनी हमारी क्षमता है. उतनी हम लड़कियों को यह फिल्म मुफ्त में दिखाएंगे. बुधवार दोपहर 3:00 से यह फिल्म दिखाई गई. फिल्म देखने के दौरान लड़कियों का उत्साह देखने को मिला. पूरा हॉल हाउसफुल रहा.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story: बालोद में मातृ शक्ति सुरक्षा मंच फ्री में दिखाएगी फिल्म "द केरल स्टोरी"

परंपरा को बचाने की जरूरत: फिल्म देखकर निकलने वाली महिला नीतू सोनवानी ने बताया कि " हमें अब खुलकर सामने आने की जरूरत है. ऐसी शक्तियों से बच कर रहना चाहिए, जो हमारी सभ्यता संस्कृति और हमारी युवतियों को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं." इसी के साथ जिला पंचायत की सदस्य कीर्तिका साहू ने कहा "हम सबको अपने परिवार के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. बेटियों से खुलकर बात करनी चाहिए. बेटियों को इन सब विषयों पर जागरूक करना चाहिए. तभी हम अपनी सभ्यता को बचाने में सक्षम रहेंगे. फिल्म काफी अच्छा था. हमें काफी कुछ सीखने को मिला. हमने देखा कि कैसे हम किसी के ऊपर यूं ही विश्वास ना करें.किसी अनजान पर विश्वास करने का क्या नतीजा होता है, हमने फिल्म में देखा है."

माइंड रखें एक्टिव: फिल्म देखने पहुंची महिलाओं ने बताया, "अपने माइंड को एक्टिव रखना चाहिए. यदि हम 3 बजे पढ़ने जाते हैं, तो हमारा फोकस पूरी तरह पढ़ाई पर होनी चाहिए. कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो हमें बताने की कोशिश करते हैं. "

एक्टिव दिखी युवतियां: फिल्म देख कर निकलने के बाद युवतियों ने फिल्म की काफी तारीफ की.सभी फिल्म देख कर निकलने के बाद काफी खुश दिखे. सभी ने फिल्म की सराहना की. ये फिल्म किसी को बोरिंग नहीं लगा.

मातृ शक्ति सुरक्षा मंच

बालोद: बालोद शहर के पाची सिनेमा में बुधवार को मातृ शक्ति सुरक्षा मंच ने लगभग 1 हजार लड़कियों और महिलाओं को द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई. इस दौरान लड़कियों में फिल्म को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला. फिल्म देखकर निकलने वाली युवतियों और महिलाओं ने फिल्म को लेकर एक ही प्रतिक्रिया दी. लगभग सभी ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति अपने धर्म के प्रति हमेशा सजग रहना चाहिए. किसी और पर एकाएक विश्वास नहीं करना चाहिए. फिल्म देखने वाली सभी लड़कियों और महिलाओं ने मातृशक्ति सुरक्षा मंच का आभार व्यक्त किया.

फिल्म देख आया आइडिया:मातृ शक्ति सुरक्षा मंच के सदस्य शरद ठाकुर ने बताया, "जब हमने यह फिल्म देखी तो हमें एहसास हुआ कि इस फिल्म से हमारे समाज, हमारे शहर, हमारे जिले की लड़कियों को जोड़ने की जरूरत है. सामान्य परिवार की लड़कियां भी इस फिल्म को देखपाने में असमर्थ रहती है. इसलिए हम सबने यह निर्णय लिया कि जितनी हमारी क्षमता है. उतनी हम लड़कियों को यह फिल्म मुफ्त में दिखाएंगे. बुधवार दोपहर 3:00 से यह फिल्म दिखाई गई. फिल्म देखने के दौरान लड़कियों का उत्साह देखने को मिला. पूरा हॉल हाउसफुल रहा.

यह भी पढ़ें: The Kerala Story: बालोद में मातृ शक्ति सुरक्षा मंच फ्री में दिखाएगी फिल्म "द केरल स्टोरी"

परंपरा को बचाने की जरूरत: फिल्म देखकर निकलने वाली महिला नीतू सोनवानी ने बताया कि " हमें अब खुलकर सामने आने की जरूरत है. ऐसी शक्तियों से बच कर रहना चाहिए, जो हमारी सभ्यता संस्कृति और हमारी युवतियों को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं." इसी के साथ जिला पंचायत की सदस्य कीर्तिका साहू ने कहा "हम सबको अपने परिवार के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है. बेटियों से खुलकर बात करनी चाहिए. बेटियों को इन सब विषयों पर जागरूक करना चाहिए. तभी हम अपनी सभ्यता को बचाने में सक्षम रहेंगे. फिल्म काफी अच्छा था. हमें काफी कुछ सीखने को मिला. हमने देखा कि कैसे हम किसी के ऊपर यूं ही विश्वास ना करें.किसी अनजान पर विश्वास करने का क्या नतीजा होता है, हमने फिल्म में देखा है."

माइंड रखें एक्टिव: फिल्म देखने पहुंची महिलाओं ने बताया, "अपने माइंड को एक्टिव रखना चाहिए. यदि हम 3 बजे पढ़ने जाते हैं, तो हमारा फोकस पूरी तरह पढ़ाई पर होनी चाहिए. कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो हमें बताने की कोशिश करते हैं. "

एक्टिव दिखी युवतियां: फिल्म देख कर निकलने के बाद युवतियों ने फिल्म की काफी तारीफ की.सभी फिल्म देख कर निकलने के बाद काफी खुश दिखे. सभी ने फिल्म की सराहना की. ये फिल्म किसी को बोरिंग नहीं लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.