बालोदः साल की पहली सुबह मानव सेवा दल ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. संस्था के प्रमुख सतपाल जी महाराज की प्रेरणा से हर साल उनके अनुयायी साल के पहले दिन शहर की साफ-सफाई कर करते हैं और लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हैं. संस्था प्रदेश के लगभग 14 जिलों में स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.
बुधवार 1 जनवरी सुबह 6 बजे मानव सेवा दल की टीम बालोद पहुंची और शहर में घूम-घूमकर साफ सफाई की. मानव सेवा दल ने शहर के आवागमन वाले आम रास्तों सहित अन्य जगहों की साफ-सफाई की. इस अभियान में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
राष्ट्रपिता के सपने को कर रहे साकार
बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष भी इस अभियान में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि मानव सेवा दल का काम बहुत ही प्रेरणादायक है. हम सबको इनसे सीख लेकर उनके रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सतपाल जी महाराज की प्रेरणा के साथ-साथ देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर रहे हैं.
सभ्यता को जीवित रखने की अनूठी पहल
युवा मोर्चा के सदस्य राजा दीवान ने बताया कि यह हमारी सभ्यता को जीवित रखने की एक अनूठी पहल है. इसके लिए हम मानव सेवा दल आभार व्यक्त करते हैं. उन्होंने कहा कि हमें इनकी प्रेरणा से सीख लेनी चाहिए और विश्व के कल्याण के लिए निरंतर आगे बढ़ना चाहिए.