बालोद: बालोद जिले से मौत का लाइव वीडियो सामने आया है. दरअसल, 5 मई को दल्ली राजहरा भिलाई इस्पात संयंत्र के खनन कर्मचारी असिस्टेंट मैनेजर की नाचते नाचते मौत हो गई. मौत का लाइव वीडियो सामने आया है.
भांजी की शादी में गए थे मैनेजर: मृत असिस्टेंट मैनेजर का नाम दिलीप राउजकर है. दिलीप अपनी भांजी की शादी में डोंगरगढ़ गए हुए थे. यहां डांस करते समय अचानक वे थक कर बैठे, जिसके कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. मौत का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि कैसे असिस्टेंट मैनेजर की नाचते-नाचते मौत हो गई.
कार्डियक अटैक से हुई मौत: दिलीप के साथ काम करने वाले लोगों ने बताया कि वो काफी मजाकिया किस्म के व्यक्ति थे. जिस दिन उनकी मृत्यु हुई, उस दिन वह दिल खोल कर डांस कर रहे थे. अचानक उन्हें कार्डियक अटैक आया और उनकी मौत हो गई.
पावर सप्लाई में थे कार्यरत: दिलीप पावर सप्लाई में ड्यूटी पर थे. अपने भांजी की शादी में दो दिनों के लिए डोंगरगढ़ गए हुए थे. दिलीप मंच पर पंजाबी गाने पर थिरक रहे थे. उनके साथ दूल्हा-दुल्हन भी मंच पर नाच रहे थे.अचानक ही उनको कार्डियक अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई.
यह भी पढ़ें: Korba: असफल प्रेम का दर्दनाक अंत, होटल के कमरे में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, जानिए पूरा मामला
डॉक्टर ने बताया मौत का कारण: बालोद जिले के नरसिंह मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर तारेश रावटे ने बताया कि शरीर को ज्यादा ब्लड की आवश्यकता होती है तो हार्ट ज्यादा तेजी से कार्य करता है. ऐसे में धमनियों में अधिक वसा के जमाव के कारण हार्ट को ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती. लगातार तनाव और ब्लड प्रेशर भी इसका कारण है. ऐसे में समय-समय पर शारीरिक जांच जरूरी है.