बालोद: जिला मुख्यालय के पास झलमला तिराहे में एक व्यक्ति ने अपने टायर दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . इस बात की जानकारी तब लगी जब मृतक की बेटी ने सुबह दुकान का शटर खोला. शटर खोलने के बाद लड़की के होश उड़ गए. उसने अपने पिता को फांसी पर लटका देखा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
झलमला गांव में रहने वाला साजी सैमुअल ने अपने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार सुबह की बताई जा रही है. पुलिस को मृतक के पास से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पढ़ें: कोरिया: नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, तफ्तीश में जुटी पुलिस
खुदकुशी के कारणों का फिलहाल पता नहीं
शुरुआती जांच में आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक को गांव में शीबू के नाम से जाना जाता था. काफी समय से शीबू टायर वर्क्स नाम से टायर की दुकान चला रहा था.