बालोद: सोमवार से जिले की सभी शराब दुकानों में शराब की बिक्री शुरू होगी. इसके लिए विशेष नियम सुनिश्चित किए जा रहे हैं. इसके तहत ग्राहकों के लिए एक मीटर की दूरी वाले घेरे बनाए गए हैं. साथ ही लकड़ी की मदद से बैरिकेडिंग भी की गई है. वहीं सुबह 8 से शाम 4 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी.
मिली जानकारी के अनुसार शराब खरीदने के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. इसकी तैयारी रविवार सुबह से ही की जा रही है. शराब दुकानों के पास एसडीएम सिल्ली थॉमस, तहसीलदार रश्मि वर्मा, एसडीओपी अमर सिदार, थाना प्रभारी जी एस ठाकुर सहित पूरी टीम व्यवस्था सुनिश्चित करती नजर आई.
जिले में 9 अंग्रेजी और 10 देसी शराब की दुकानें हैं, जिसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है. इन सभी शराब दुकानों में कोटवार और पटवारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी. साथ ही पुलिस विभाग की तरफ से भी दो शिफ्ट में ड्यूटी लगाई जाएगी. आरक्षकों के साथ पुलिस अधिकारी भी शराब की दुकानों में तैनात रहेंगे.