बालोद: प्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के तहत 28 जनवरी से तीन चरणों में मतदान होना है, जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां पूरा दमखम दिखाने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में बालोद के जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर ने मीडिया से बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि 'पंचायत चुनाव में भाजपा और कांग्रेस नए अनुभव के साथ पंचायत चुनाव के लिए जोर आजमाइश कर रही है, लेकिन अब जनता समझ गई है, उसे सब पता है की क्या करना है'.
देवलाल ठाकुर ने कहा कि ' इस चुनाव में ज्यादा कुछ अंतर नहीं है, अब राजनीतिक पार्टियों के साथ जनता भी जिला पंचायत के महत्व को बखूबी समझ गई है. गांव-गांव के मुद्दे किसी माध्यम से ही सदन तक पहुंचते हैं'. साथ ही उन्होंने कहा कि 'जिला पंचायत के स्वतंत्र गठन के बाद विकास तेजी से हुआ है. इलाके की जनता को मूलभूत सुविधाएं मिली है.
धान खरीदी और समर्थन मूल्य का मिलेगा फायदा
देवलाल ठाकुर ने बताया कि 'सरकार ने जो इस बार 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदी और समर्थन मूल्य देने की घोषणा की है. इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि 'नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस की जीत होगी'.
विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं देवलाल ठाकुर
बालोद से कांग्रेस के प्रथम जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर इस बार चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में देवलाल ठाकुर ने डौंडीलोहारा से मंत्री अनिला भेड़िया के खिलाफ चुनाव लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में देवलाल ठाकुर कांग्रेस के समर्थन में आ गए हैं.