ETV Bharat / state

इंदौर में फंसे हैं बालोद के 200 मजदूर, सीएम और कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

मध्यप्रदेश के इंदौर में बालोद जिले के तकरीबन 200 मजदूर फंसे हैं. सभी मजदूरों ने सीएम और कलेक्टर को घर वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगाई है.

200 laborers of Balod are trapped in Indore, appealed to CM and Collector
इंदौर में फंसे हैं बालोद के 200 मजदूर
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 8:54 PM IST

बालोद: मध्यप्रदेश के इंदौर में बालोद जिले के तकरीबन 200 मजदूर फंसे हैं. सभी मजदूरों ने मुख्यमंत्री और बालोद कलेक्टर से उन्हें इंदौर से बालोद वापस ले जाने की गुहार भी लगा रहे हैं. सभी मजदूरों का यह कहना है कि, इंदौर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके कारण हम सब चिंतित हैं.

200 laborers of Balod are trapped in Indore, appealed to CM and Collector
इंदौर में फंसे हैं बालोद के 200 मजदूर

दरअसल नगर पालिका के पार्षद योगराज भारती के सोशल मीडिया अकाउंट से उनका संपर्क नंबर निकाल कर उनसे मदद मांगी है. उन्होंने फोन के जरिए से सूचना दी गई. साथ ही सभी मजदूरों ने सामूहिक रूप से एक वीडियो भी बनाकर भेजा था. मजदूरों का कहना है कि जब राजस्थान और बाकि जगह से लोग अपने घर पहुंच सकते हैं तो यहां मजदूरों को भी लाने के लिए प्रयास करना चाहिए. जिसके बाद पार्षद ने सभी मजदूरों की लिस्ट बनाकर कलेक्टर के सौंप दिया है.

मजदूरों के साथ ही बड़ी संख्या में मासूम बच्चे भी शामिल हैं. अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इसे लेकर किस तरह का रुख अपनाता है.

बालोद: मध्यप्रदेश के इंदौर में बालोद जिले के तकरीबन 200 मजदूर फंसे हैं. सभी मजदूरों ने मुख्यमंत्री और बालोद कलेक्टर से उन्हें इंदौर से बालोद वापस ले जाने की गुहार भी लगा रहे हैं. सभी मजदूरों का यह कहना है कि, इंदौर में लगातार संक्रमण बढ़ रहा है, जिसके कारण हम सब चिंतित हैं.

200 laborers of Balod are trapped in Indore, appealed to CM and Collector
इंदौर में फंसे हैं बालोद के 200 मजदूर

दरअसल नगर पालिका के पार्षद योगराज भारती के सोशल मीडिया अकाउंट से उनका संपर्क नंबर निकाल कर उनसे मदद मांगी है. उन्होंने फोन के जरिए से सूचना दी गई. साथ ही सभी मजदूरों ने सामूहिक रूप से एक वीडियो भी बनाकर भेजा था. मजदूरों का कहना है कि जब राजस्थान और बाकि जगह से लोग अपने घर पहुंच सकते हैं तो यहां मजदूरों को भी लाने के लिए प्रयास करना चाहिए. जिसके बाद पार्षद ने सभी मजदूरों की लिस्ट बनाकर कलेक्टर के सौंप दिया है.

मजदूरों के साथ ही बड़ी संख्या में मासूम बच्चे भी शामिल हैं. अब देखना होगा कि शासन-प्रशासन इसे लेकर किस तरह का रुख अपनाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.