बालोद: कन्या शाला में आयोजित राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक शामिल हुई. उनके साथ स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा भी मौजूद रही. किरणमयी नायक ने कहा कि बहुत दिनों बाद बच्चियों को यूनिफॉर्म में देखने पर खुशी हुई. कोशिश होनी चाहिए की बेटियों की परवरिश भी बेटों की तरह करें. बेटा-बेटी का नारा देने से कुछ नहीं होगा. उसे जीवन में उतारना होगा. कोई ये कहे कि, ये काम लड़की नहीं कर सकती तो बिल्कुल गलत है, लड़की आज हर काम कर सकती है. उन्होंने इंटरनेट के सदुपयोग के लिए बच्चियों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि बेटी होना गर्व की बात है, यदि बेटियां ही नहीं होंगी तो ये दुनिया ही नहीं रहेगी.
बेटियां दो कुल को तारती हैं- संगीता सिन्हा
विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि आज बहुत सुंदर दिन है. सभी को अपनी रुचि के हिसाब से आगे बढ़ना चाहिए. मेहनत से लड़कियां भी बड़े-बड़े मुकाम पर पहुंच सकती है, उन्हें प्रोत्साहित करें. क्योंकि बेटियां दो कुल को तारती हैं.
पढ़ें-प्यार के झूठे जाल में फंसकर आर्थिक स्वतंत्रता न खोये-किरणमयी नायक
बच्चियों को किया गया सम्मानित
यहां कन्या शाला की बालिकाओं के लिए विभिन्न आयोजन किए गए थे. जिन्हें राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने पुरस्कृत किया. यहां बालिकाओं द्वारा संगीत, मेहंदी और नृत्य की प्रस्तुति दी गई.