बालोद: दल्ली राजहरा के चिखलाकसा पुल के पास संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक का नाम पीतांबर दुग्गा बताया जा रहा है, जो ग्राम खलारी का रहने वाला था. वो सेना में जवान था. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक की हत्या हुई है या किसी हादसे में उसकी मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस दोनों ही पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है.
मृतक का चहरा बुरी तरह कुचला हुआ है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था. मृतक के पास मिले पहचान पत्र से उसकी शिनाख्त हुई है. परिवार को घटना की सूचना दी गई है. जानकारी के मुताबिक, पीतांबर किसी काम से दल्ली राजहरा आया हुआ था, जहां से लौटते वक्त किसी हादसे में उसकी मौत हो गई. मृतक की गाड़ी और शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं पाया गया है. पुलिस हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.
पढ़ें: सड़क हादसे में तीन की मौत, माता के दर्शन कर वापस लौट रहे थे घर
बता दें कि एडीबी और पीडब्ल्यूडी ने पिछले साल इस पुलिया पर सड़क का निर्माण कराया है. निर्माण कार्य इतना घटिया है कि सड़क दोनों ओर से धंस गई है, जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है. दोपहिया वाहनों के पहिए सड़क पर लहराने लगते है और हादसा हो जाता है. ठेकेदार की लापरवाही का खामयाजा राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है. इसके साथ ही पुल पर अंधेरा होने के कारण भी हादसे होते रहते हैं.