बालौद: जिले के मनौद गांव मे राशन की दुकान मे भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. गुंडरदेही विकास खंड के ग्राम पंचायत खेरुद में ग्रामवासीयों ने सरपंच , दुकान संचालक, और सेल्समैन पर कार्रवाई की मांग की है. इनका आरोप हौ कि ये लोग मिलकर उचित मूल्य पर निर्धारित समान की कीमत बढ़ाकर बेच रहे हैं.
गुंडरदेही विकास खंड के ग्राम पंचायत खेरुद मे उचित मूल्य के दुकान पर ग्रामवासीयों ने कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का आरोप है की राशन की दुकान मे मिलने वाले केरोसिन पर प्रति लिटर 2 रुपये ज्यादा लिया रहा है. जिसकी शिकायत 2 अप्रैल को खाद्य अधिकारी के पास लिखित मे की गयी थी.
वहीं ग्रामवासियों में आक्रोश है कि राजस्व विभाग के पास जानकारी होते हुए भी कार्रवाई नहीं की गई. बात दें कि 1 अप्रैल 2020 को बलोद थाना मे मामला दर्ज किया गया था जिसपर कार्रवाई नहीं की गई.