ETV Bharat / state

बालोद में अनियमित कर्मचारियों का हल्लाबोल, छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

author img

By

Published : Feb 3, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Feb 3, 2022, 6:41 PM IST

बालोद जिले के लगभग 2000 अनियमित कर्मचारियों ने राहुल गांधी से मिलने की मांग शासन-प्रशासन के सामने रखी थी. लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी.

Irregular employees demonstrated against Baghel government
बालोद में अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन

बालोद: एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ की उपलब्धियां बताने जा रहे हैं तो दूसरी ओर यहां के अनियमित कर्मचारी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने मैदान में उतर चुके हैं. बालोद कलेक्ट्रेट के पास जिले के सैकड़ों संविदा कर्मचारी काली पट्टी बांधकर हाथों में काले झंडे और काले गुब्बारे लेकर नजर आए.

बालोद में अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन

अनियमित कर्मचारियों ने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को मुख्यमंत्री बता तो रहे हैं, लेकिन हम संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री समझें और राहुल गांधी तक भी यह बात पहुंचनी चाहिए कि पर्दे के पीछे इस प्रदेश सरकार की असलियत क्या है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धि तब मानी जाएगी, जब वे अपने सभी अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण करें. इसका लाभ युवा संविदा कर्मियों को मिले. छत्तीसगढ़ में कई युवा संविदा कर्मी हैं, जो इसी के भरोसे सरकार की आस लिए राह तक रहे हैं.

BJP Protest in balod: बालोद में सोसायटियों के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन,धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग

ये हैं प्रमुख मांगें

बालोद के संविदाकर्मियों की मांग है कि प्रदेश सरकार ने सरकार आते ही 10 दिनों के भीतर सभी अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था, साथ ही छंटनी कर जिन संविदा कर्मियों को निकाला गया था उनकी वापसी की बात भी कही गई थी. लेकिन 3 साल बाद भी प्रदेश सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है. यही वजह है कि हमें आज इस तरह सरकार के खिलाफ आगे आकर लड़ाई लड़ना पड़ रहा है.

बालोद: एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री राहुल गांधी को छत्तीसगढ़ की उपलब्धियां बताने जा रहे हैं तो दूसरी ओर यहां के अनियमित कर्मचारी छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने मैदान में उतर चुके हैं. बालोद कलेक्ट्रेट के पास जिले के सैकड़ों संविदा कर्मचारी काली पट्टी बांधकर हाथों में काले झंडे और काले गुब्बारे लेकर नजर आए.

बालोद में अनियमित कर्मचारियों का प्रदर्शन

अनियमित कर्मचारियों ने बताया कि एक तरफ प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को मुख्यमंत्री बता तो रहे हैं, लेकिन हम संविदा कर्मचारियों की समस्याओं को मुख्यमंत्री समझें और राहुल गांधी तक भी यह बात पहुंचनी चाहिए कि पर्दे के पीछे इस प्रदेश सरकार की असलियत क्या है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धि तब मानी जाएगी, जब वे अपने सभी अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण करें. इसका लाभ युवा संविदा कर्मियों को मिले. छत्तीसगढ़ में कई युवा संविदा कर्मी हैं, जो इसी के भरोसे सरकार की आस लिए राह तक रहे हैं.

BJP Protest in balod: बालोद में सोसायटियों के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन,धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग

ये हैं प्रमुख मांगें

बालोद के संविदाकर्मियों की मांग है कि प्रदेश सरकार ने सरकार आते ही 10 दिनों के भीतर सभी अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था, साथ ही छंटनी कर जिन संविदा कर्मियों को निकाला गया था उनकी वापसी की बात भी कही गई थी. लेकिन 3 साल बाद भी प्रदेश सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है. यही वजह है कि हमें आज इस तरह सरकार के खिलाफ आगे आकर लड़ाई लड़ना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 3, 2022, 6:41 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.