बालोद: दैहान के जंगल में बीट आरएफ 93 में गुरुवार को सर्चिंग के दौरान एक हिरणी घायल अवस्था में मिली. वन विभाग ने तत्काल रेस्क्यू कर हिरणी को सुरक्षित जगह पर ले गई, जहां पता चला कि पत्थरों में फंसने के कारण उसका पैर टूट गया है. ऐसे में वन विभाग ने पशुपालन विभाग से डॉक्टर को बुला कर हिरणी का ऑपरेशन कराया गया.
घायल हिरणी की उम्र लगभग ढाई साल बताई जा रही है. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पत्थरों में फंसने से उसका पैर टूट गया है. जिसका सफल ऑपरेशन किया गया. वन विभाग के रेंजर ने बताया कि हिरणी के पैर को काटकर निकाला गया है और वो स्वस्थ है.
फिलहाल हिरण को विभाग की निगरानी में सुरक्षित जगह पर रखा गया है. बालोद रेंजर मोहम्मद रियाज खान ने बताया कि आगे यह निर्णय लिया जाएगा कि उसे कहां भेजा जाना है. उसे जंगल सफारी भी भेजा जा सकता है या फिर अन्य किसी सुरक्षित वन्य क्षेत्र में भी रखा जा सकता है.