बालोद: कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. होली से ठीक पहले महंगाई बढ़ने के कारण होली के रंग फीके लगने लगे हैं. बालोद में खाद्य तेल, गेहूं, मसालों के रेट काफी बढ़ गए हैं. आम लोगों के साथ ही व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं. मार्च के महीने में लगभग सभी घरों में पिछले दिनों के मुकाबले राशन का सामान कम ही पहुंचा.
बालोद में होली पर रंग गुलाल महंगा
होली को देखते हुए रंगों का बाजार सज गया है. लेकिन रंग गुलाल और पिचकारियां पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी बिक रही हैं. इससे ग्राहक और दुकानदार दोनों ही परेशान हैं. ग्राहक कम खरीददारी करने की सोच रहा है. दुकानदार ग्राहकी नहीं होने से परेशान हैं.
जानिए होली से पहले क्या-क्या महंगा हुआ
बालोद में होली पर महंगाई बढ़ी
दीप्ति शर्मा बताती हैं कि पहले जितने पैसे में पूरे महीने का राशन आ जाता था. अब सिर्फ 10 से 15 दिनों का ही सामान आ पाता है. खाने का तेल, गैस सिलेंडर, काफी महंगा हो गया है. इससे एक-एक रुपये खर्च करने में सोचना पड़ रहा है.
Holika Dahan 2022: होलिका दहन पर इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
महंगाई बढ़ने से व्यापारी वर्ग भी परेशान
शहर के व्यापारियों ने बताया कि' ग्राहक किराना की दुकानों से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. जो परिवार पहले तेल का 15 लीटर का टिन खरीदता था, वह अब 5 लीटर तेल मांगता है. 5 लीटर तेल खरीदने वाले ग्राहक 1 से 2 लीटर तेल खरीदकर संतुष्ट हो रहा है. पांच किलो आटे का पैकेट खरीदने वाला ग्राहक 1 से 2 किलो आटा खरीद रहा है.