ETV Bharat / state

Inflation increased on Holi: बालोद में होली पर महंगाई बढ़ने से आम से खास परेशान - बालोद में घरेलू सामान के रेट बढ़े

Inflation increased on Holi in Balod: बालोद में होली पर खाने-पीने के चीजों के दाम बढ़ गए हैं. लोगों को पकवान बनाने में भी सोचना पड़ रहा है.

Inflation increased on Holi in Balod
बालोद में होली पर महंगाई बढ़ी
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 8:57 AM IST

Updated : Mar 15, 2022, 12:36 PM IST

बालोद: कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. होली से ठीक पहले महंगाई बढ़ने के कारण होली के रंग फीके लगने लगे हैं. बालोद में खाद्य तेल, गेहूं, मसालों के रेट काफी बढ़ गए हैं. आम लोगों के साथ ही व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं. मार्च के महीने में लगभग सभी घरों में पिछले दिनों के मुकाबले राशन का सामान कम ही पहुंचा.

बालोद में होली पर महंगाई बढ़ी

बालोद में होली पर रंग गुलाल महंगा

होली को देखते हुए रंगों का बाजार सज गया है. लेकिन रंग गुलाल और पिचकारियां पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी बिक रही हैं. इससे ग्राहक और दुकानदार दोनों ही परेशान हैं. ग्राहक कम खरीददारी करने की सोच रहा है. दुकानदार ग्राहकी नहीं होने से परेशान हैं.

जानिए होली से पहले क्या-क्या महंगा हुआ

बालोद में होली पर महंगाई बढ़ी

दीप्ति शर्मा बताती हैं कि पहले जितने पैसे में पूरे महीने का राशन आ जाता था. अब सिर्फ 10 से 15 दिनों का ही सामान आ पाता है. खाने का तेल, गैस सिलेंडर, काफी महंगा हो गया है. इससे एक-एक रुपये खर्च करने में सोचना पड़ रहा है.

Holika Dahan 2022: होलिका दहन पर इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

महंगाई बढ़ने से व्यापारी वर्ग भी परेशान

शहर के व्यापारियों ने बताया कि' ग्राहक किराना की दुकानों से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. जो परिवार पहले तेल का 15 लीटर का टिन खरीदता था, वह अब 5 लीटर तेल मांगता है. 5 लीटर तेल खरीदने वाले ग्राहक 1 से 2 लीटर तेल खरीदकर संतुष्ट हो रहा है. पांच किलो आटे का पैकेट खरीदने वाला ग्राहक 1 से 2 किलो आटा खरीद रहा है.



बालोद: कुछ ही दिनों में होली आने वाली है. होली से ठीक पहले महंगाई बढ़ने के कारण होली के रंग फीके लगने लगे हैं. बालोद में खाद्य तेल, गेहूं, मसालों के रेट काफी बढ़ गए हैं. आम लोगों के साथ ही व्यापारी वर्ग भी परेशान हैं. मार्च के महीने में लगभग सभी घरों में पिछले दिनों के मुकाबले राशन का सामान कम ही पहुंचा.

बालोद में होली पर महंगाई बढ़ी

बालोद में होली पर रंग गुलाल महंगा

होली को देखते हुए रंगों का बाजार सज गया है. लेकिन रंग गुलाल और पिचकारियां पहले के मुकाबले ज्यादा महंगी बिक रही हैं. इससे ग्राहक और दुकानदार दोनों ही परेशान हैं. ग्राहक कम खरीददारी करने की सोच रहा है. दुकानदार ग्राहकी नहीं होने से परेशान हैं.

जानिए होली से पहले क्या-क्या महंगा हुआ

बालोद में होली पर महंगाई बढ़ी

दीप्ति शर्मा बताती हैं कि पहले जितने पैसे में पूरे महीने का राशन आ जाता था. अब सिर्फ 10 से 15 दिनों का ही सामान आ पाता है. खाने का तेल, गैस सिलेंडर, काफी महंगा हो गया है. इससे एक-एक रुपये खर्च करने में सोचना पड़ रहा है.

Holika Dahan 2022: होलिका दहन पर इन बातों का रखें ध्यान, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

महंगाई बढ़ने से व्यापारी वर्ग भी परेशान

शहर के व्यापारियों ने बताया कि' ग्राहक किराना की दुकानों से दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. जो परिवार पहले तेल का 15 लीटर का टिन खरीदता था, वह अब 5 लीटर तेल मांगता है. 5 लीटर तेल खरीदने वाले ग्राहक 1 से 2 लीटर तेल खरीदकर संतुष्ट हो रहा है. पांच किलो आटे का पैकेट खरीदने वाला ग्राहक 1 से 2 किलो आटा खरीद रहा है.



Last Updated : Mar 15, 2022, 12:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.