ETV Bharat / state

पोहा मिल से लकड़ी की अवैध तस्करी के खिलाफ वन विभाग की कार्रवाई - illegal wood smuggling

पाकुरभाट में पोहा मिल की आड़ में अवैध लकड़ी तस्करी की जा रही थी. जिसके खिलाफ वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध लकड़ी को जब्त कर बिजली कनेक्भीशन काटने के आदेश दिए हैं.

illegal wood smuggling under the cover of Poha Mill
वन विभाग की छापेमार कार्रवाई
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 11:10 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:09 PM IST


बालोद: पाकुरभाट में पोहा मिल की आड़ में लकड़ी चिराई का काम चल रहा था, जिसपर वन विभाग कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया है. इसके अलावा वन विभाग ने बढ़ई का काम करने के लिए लाइसेंस देने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी किया है.

विभाग ने पोहा मिल की बिजली काटने के भी आदेश दिए हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने वन विभाग से की थी, उन्होंने कहा था कि लकड़ी का अवैध परिवहन किया जाता है और लकड़ियां कहां जाती है, यह समझ नहीं आता.

वन विभाग की छापेमार कार्रवाई

विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई
जब शिकायत की जांच करते हुए विभाग के अधिकारियों ने जब बस और ट्रैक्टरों का पीछा किया तो यह मिल का पता मिला पाया. वहीं विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. पोहा मिल जो कि एक खाद्य आधारित उद्योग है उसे किस आधार पर लकड़ी का लाइसेंस दिया गया और वहां भारी भरकम बुरादे वाले काम किए जा रहे थे. यह भी जांच का विषय है, साथ ही जिस पोहा मिल की बिजली में लकड़ी की मशीनें संचालित की जा रही थी उस बिजली को भी काटने का आदेश वन मंडल अधिकारी ने दे दिया है.


बालोद: पाकुरभाट में पोहा मिल की आड़ में लकड़ी चिराई का काम चल रहा था, जिसपर वन विभाग कार्रवाई करते हुए मिल को सील कर दिया है. इसके अलावा वन विभाग ने बढ़ई का काम करने के लिए लाइसेंस देने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी किया है.

विभाग ने पोहा मिल की बिजली काटने के भी आदेश दिए हैं. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की शिकायत गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने वन विभाग से की थी, उन्होंने कहा था कि लकड़ी का अवैध परिवहन किया जाता है और लकड़ियां कहां जाती है, यह समझ नहीं आता.

वन विभाग की छापेमार कार्रवाई

विभाग करेगा कड़ी कार्रवाई
जब शिकायत की जांच करते हुए विभाग के अधिकारियों ने जब बस और ट्रैक्टरों का पीछा किया तो यह मिल का पता मिला पाया. वहीं विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. पोहा मिल जो कि एक खाद्य आधारित उद्योग है उसे किस आधार पर लकड़ी का लाइसेंस दिया गया और वहां भारी भरकम बुरादे वाले काम किए जा रहे थे. यह भी जांच का विषय है, साथ ही जिस पोहा मिल की बिजली में लकड़ी की मशीनें संचालित की जा रही थी उस बिजली को भी काटने का आदेश वन मंडल अधिकारी ने दे दिया है.

Intro:बालोद

ग्राम पाकुरभाट कि जिस पोहा मिल की आड़ में लकड़ी चिराई का काम चल रहा था उस पर अब वन विभाग सख्त हो गया है प्रारंभिक छापेमारी कार्रवाई के साथ ही आगे की प्रक्रिया में तेजी से लग गए हैं जिस कर्मचारी द्वारा बढाई काम का लाइसेंस जारी किया गया था उसे नोटिस जारी कर दिया गया है साथ ही अब पोहा मिल की बिजली कांटने की भी तैयारी है।


Body:वीओ - विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मामले की पूरी शिकायत गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद ने वन विभाग से की थी उन्होंने कहा था कि लकड़ी का अवैध परिवहन किया जाता है और लकड़ियां कहां जाती है यह समझ नहीं आता इसी की शिकायत बस जब ट्रैक्टरों का पीछा करते-करते टीम पहुंची तब इस मिल तक विभाग पहुंचा था।

वीओ - वहां लाइसेंस में होने के बावजूद भी लगातार गाड़ियों का आना-जाना लगा रहता था सूत्रों की माने तो वहां लगातार लकड़ी ठेकेदार वहां अपनी लकड़ियां बेचते हैं अब विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई की बात सामने आ रही है।


Conclusion:पोहा मिल जो कि एक खाद्य आधारित उद्योग है उसे किस आधार पर लकड़ी का लाइसेंस दिया गया और वहां भारी भरकम बुरादे वाले काम किए जा रहे थे यह भी जांच का विषय है साथ ही जिस पोहा मिल की बिजली में लकड़ी की मशीनें संचालित की जा रही थी उस बिजली को भी काटने का आदेश वन मंडल अधिकारी द्वारा दे दिया गया है साथ ही अन्य लोगों पर भी विभाग की तीखी नजर है।
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.