बालोद: गुंडरदेही विधानसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को 'जनता कर्फ्यू' का समर्थन किया गया. इस दौरान शाम पांच बजे घर के दरवाजे, छतों और बालकनी में खड़े होकर लोगों ने कोरोना से लड़ने वाले कर्मचारियों के उत्साहवर्धन में ताली, थाली, घंटी के साथ शंखवादन किया.
पढ़ें- बालोद: 'जनता कर्फ्यू' को लोगों का समर्थन, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
बालोद जिलाधीश रानू साहू ने कोरोना वायरस को देखते हुए धारा 144 के साथ 22 मार्च की रात 9 बजे से 31 मार्च के मध्य रात्रि तक कर्फ्यू लागू करने का आदेश जारी किया है. इस बीच आवश्यक निजी संस्थाएं एवं शासकीय संस्थाएं सुरक्षा के साथ संस्थान का संचालन कर सकती हैं.