बालोद : आदिवासी समाज के आयोजन में आए प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने आरक्षक भर्ती मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सीधी सी बात है पुरानी सरकार में जो आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया हुई थी. वह विधि विभाग के सम्मत के आधार पर असंवैधानिक करार दिया गया था. इसके कारण इसे निरस्त किया गया है.
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले 2-4 दिन में वैधानिक ढंग से नई प्रक्रिया शुरू की जाएगी. किसी को निराश होने की जरूरत नहीं है. उस समय के लोग जिनमें से किसी का 2 महीना बचा था और उन्होंने आवेदन किया था, उन्हें उसी उम्र के आधार पर छूट दी जाएगी. साथ ही शुल्क में भी छूट दिया जाएगा. दोबारा सभी को अवसर दिया जाएगा.
पढ़ें : CM बघेल से ETV भारत की खास बातचीत, बताया- कैसे यादगार रहेगी इस बार की गांधी जयंती
वहीं गृहमंत्री ने आरक्षण भर्ती पर कहा कि परीक्षा फिर से आयोजित की जाएगी. वहीं आरक्षक भर्ती पर आक्रोशित होने के सवालों के बीच कहा कि 5-6 लाख आवेदन आए थे, जिसमें से लगभग 70 हजार लोगों ने आवेदन दिया है और उसमें से 22 सौ लोगों का चयन होना था, किसको पता है कि किसका चयन हुआ है या नहीं. फिर आक्रोशित होने का कोई सवाल ही नहीं उठता है.