बालोद: छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू आज बालोद जिले के गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम माहुद पहुंचे. साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा जयंती समारोह में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू शामिल हुए. उनके साथ स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू सहित अन्य मौजूद रहें. ग्राम माहुद पहुंचते ही गृह मंत्री ने कर्मा माता की पूजा अर्चना की. इसके बाद मंचीय कार्यक्रम में शामिल हुए. मंत्री ने सामाजिक कुरीतियों को लेकर तीखे बोल बोले. उन्होंने कहा कि "भाषण देना मेरा उद्देश्य नहीं...जीवन का अनुभव बताता हूं. सामाजिक संगठन में एकता जरूरी है."
यह भी पढ़ें: सुकमा में कवासी लखमा पर सवार हुई देवी मां !
मां कर्मा की करें पूजा: गृह मंत्री ने कहा कि चैत्र एकादशी के दिन प्रत्येक साहू समाज के व्यक्ति को घर में स्वच्छता कर दिए जरूर जलाएं. उन्होंने कहा कि हम किसी को भी अपना आराध्य देव माने. हम साहू के वंशज हैं तो अपने आराध्य देव के साथ मां कर्मा की भी पूजा अर्चना करें.
सामाजिक संगठन में एकता जरूरी: गृह मंत्री ने कहा कि समाज के बारे में चिंतन जरूर है. अपने कार्यों का अवलोकन करें कि हमारे समाज पिछले साल कहां था और अब कहा है. हमने पिछले साल कितने गरीबों का इलाज कराया कितने गरीब बच्चों को शिक्षा दी. उसको सोचे और आने वाले दिनों में नया लक्ष्य बनाकर कार्य करें.
सामाजिक प्रतिभा का किया सम्मान: गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ग्रामीण प्रतिभा का सम्मान किया. उन्होंने 10वीं और 12वीं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले सामाजिक छात्र-छात्राओं का सम्मान किया. उन्होंने समाज को प्रेरित किया कि ऐसे छात्र जो पढ़ना चाहते हैं और आर्थिक तंगी उनके आड़े आती है तो ऐसे में मदद करना चाहिए.