बालोद: जिले में बीते 2 दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है, जिसके कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है. वहीं किसान भी काफी परेशान हैं. किसान पाल सिंह ने बताया कि वह धान की कटाई कर चुके हैं और इसके बाद खेतों में ही फसल को रखा है, लेकिन बारिश के कारण फसल पूरी तरह भीग गई है.
उन्होंने बताया कि अब उन्हें मौसम के खुलने का इंतजार है, लेकिन जब तक मौसम खुलेगा धान अंकुरित हो जाएंगे. अगर धान को बेचने जाएंगे तो इसकी क्वालिटी भी घट जाएगी, जिससे कम मूल्य मिलेगा.
पढ़े: विकास की आस में कई साल से नाव के सहारे चल रही है 'जिंदगी'
कृषक अशोक कुमार ने बताया कि फसल जब भीग गई है, तो उसे सुखाने में दोगनी लागत लगेगी. पैदावार भी घट जाएगी. लगातार हो रही बारिश से फसलों की स्थिति बेहद ही खराब है. किसानों की स्थिति दयनीय है.