बालोद : जिले के सरपंच संघ की ओर से शासन-प्रशासन को सद्बुद्धि देने के लिए धरना स्थल पर हवन पूजन किया गया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी.
सरपंचों ने नया बस स्टैंड धरना स्थल में हवन की लकड़ियां इकट्ठी की और एक सरपंच ने मंत्र जाप किया और बाकी सरपंच उसमें आहुति देते रहे. हवन के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि वे सत्य के मार्ग पर चलने वाले सरपंच हैं. उनकी समस्याओं का निराकरण जल्द होना चाहिए.
जनपद अध्यक्ष दयानंद साहू ने बताया कि सरपंचों की मांग जायज है. इनके हड़ताल में होने से कई कार्य ठप हैं.
पढ़ें- बालोद: महाअष्टमी पर देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता
ये हैं सरपंचों की मांगें
- 14वें वित्त की राशि जो कि 1 साल से रुकी हुई है, उसको पंचायतों के खाते में ट्रांसफर करें ताकि विकास कार्य किए जा सके.
- दुकानों का जो डिजिटलीकरण किया जा रहा है उसे बंद करें.
- मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायतों में लाखों रुपए का भुगतान लंबित है उसका भुगतान करें.
- जो सामाजिक अंकेक्षण किया जा रहा है उसे बंद किया जाए.
- जनपद स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की मनमानी को बंद करते हुए सरपंचों को साथ में लेकर चलने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं.
- खनिज न्यास मद से निर्मित हुए कार्यों की राशि सरपंचों को भुगतान करने की मांग सरपंच कर रहे हैं.