ETV Bharat / state

अब इस जिले के सरकारी दफ्तरों में होगा तेजी से काम

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राज्यगीत के साथ सरकारी दफ्तरों में कामकाज शुरु (Government offices will start after the state song in Balod district) होगा. इसके लिए कलेक्टर ने समय भी निर्धारित किया है.

Arpa Pairi Ke Dhar state song of Chhattisgarh
अब इस जिले के सरकारी दफ्तरों में होगा तेजी से काम
author img

By

Published : Jul 18, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 4:48 PM IST

बालोद : जिले में अब राज्यगीत के साथ सरकारी दफ्तर में काम शुरु होगा. बालोद के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह की पहल पर रोजाना 9:58 पर राज्य गीत (Arpa Parri Ke Dhar state song of Chhattisgarh) का गायन किया जाएगा. 10 बजे से कार्यालय शुरू हो जाएगा. 10 बजे के बाद कोई कार्यालय आता है तो अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी. यह प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.

अब इस जिले के सरकारी दफ्तरों में होगा तेजी से काम
कब से हुई शुरुआत : बालोद कलेक्टर(Balod new collector Gaurav Kumar Singh ) के निर्देश पर सोमवार से इस नवाचार की शुरुआत की गई है. सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. इस नवाचार के बाद यह छत्तीसगढ़ का पहला जिला बन गया है, जहां रोजाना राज्य गीत का गायन किया जाएगा.
किसने रचा है राज्यगीत : प्रख्यात साहित्यकार डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा ने राजगान 'अरपा पैरी के धार ' (Arpa Pairi Ke Dhar state song of Chhattisgarh ) लिखा है. इसमें छत्तीसगढ़ महतारी की महिमा के बखान के साथ-साथ राज्य के सभी क्षेत्रों के विशेषताओं का बहुत ही रोचक ढंग से वर्णन किया गया है.
क्यों राज्यगीत किया गया जरुरी : बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह की मंशा है कि जब कोई आम जनता अपना काम लेकर आए तो 10 बजे सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में हों, ताकि सभी का काम समय पर हो सके. रोजाना अब 10 बजे से ही कार्यालय संचालित होगा. लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा सकती (Tightening of work in Balod government offices) है.



बालोद : जिले में अब राज्यगीत के साथ सरकारी दफ्तर में काम शुरु होगा. बालोद के नए कलेक्टर गौरव कुमार सिंह की पहल पर रोजाना 9:58 पर राज्य गीत (Arpa Parri Ke Dhar state song of Chhattisgarh) का गायन किया जाएगा. 10 बजे से कार्यालय शुरू हो जाएगा. 10 बजे के बाद कोई कार्यालय आता है तो अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी. यह प्रशासनिक कसावट लाने के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.

अब इस जिले के सरकारी दफ्तरों में होगा तेजी से काम
कब से हुई शुरुआत : बालोद कलेक्टर(Balod new collector Gaurav Kumar Singh ) के निर्देश पर सोमवार से इस नवाचार की शुरुआत की गई है. सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय परिसर में सभी अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए. इस नवाचार के बाद यह छत्तीसगढ़ का पहला जिला बन गया है, जहां रोजाना राज्य गीत का गायन किया जाएगा.
किसने रचा है राज्यगीत : प्रख्यात साहित्यकार डाॅ. नरेन्द्र देव वर्मा ने राजगान 'अरपा पैरी के धार ' (Arpa Pairi Ke Dhar state song of Chhattisgarh ) लिखा है. इसमें छत्तीसगढ़ महतारी की महिमा के बखान के साथ-साथ राज्य के सभी क्षेत्रों के विशेषताओं का बहुत ही रोचक ढंग से वर्णन किया गया है.
क्यों राज्यगीत किया गया जरुरी : बालोद कलेक्टर गौरव कुमार सिंह की मंशा है कि जब कोई आम जनता अपना काम लेकर आए तो 10 बजे सभी अधिकारी कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में हों, ताकि सभी का काम समय पर हो सके. रोजाना अब 10 बजे से ही कार्यालय संचालित होगा. लगातार अनुपस्थित पाए जाने पर प्रशासनिक कार्रवाई भी की जा सकती (Tightening of work in Balod government offices) है.



Last Updated : Jul 18, 2022, 4:48 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.